क्या 2027 वर्ल्ड कप में फिर दिखेगा ‘हिटमैन-कोहली’ का जलवा? सिडनी में धमाकेदार पारी के बाद सुनील गावस्कर ने कर दिया एलान
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया. रोहित ने शतक ठोका और कोहली ने अर्धशतक जमाया. इसी बीच सुनील गावस्कर ने कहा कि चाहे फॉर्म में हों या नहीं, दोनों दिग्गज 2027 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे.;
टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्लास कभी पुराना नहीं होता. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई.
रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद 121 रन (125 गेंदों) की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 74 रन नाबाद बनाकर फॉर्म में वापसी का एलान कर दिया. दोनों ने मिलकर सेंचुरी पार्टनरशिप करते हुए भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.
“फॉर्म हो या न हो, दोनों रहेंगे 2027 वर्ल्ड कप टीम में”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि चाहे फॉर्म जैसा भी हो, अगर दोनों खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो वे 2027 वर्ल्ड कप टीम में जरूर होंगे. गावस्कर ने कहा, “जिस पल उन्होंने इस दौरे के लिए खुद को उपलब्ध कराया, तभी साफ हो गया था कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेलने का इरादा रखते हैं. और आने वाले दो सालों में चाहे वे रन बनाएं या नहीं, उनके अनुभव और क्षमता को देखते हुए वे टीम में पक्के रहेंगे.”
गावस्कर ने आगे कहा कि दोनों का मौजूदा फॉर्म और टीम के साथ तालमेल बताता है कि उनका नाम सीधे 2027 साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप स्क्वाड में लिखा जा सकता है.
रोहित-कोहली की जोड़ी ने फिर जगाई उम्मीद
मैच के बाद रोहित शर्मा ने भी अपनी और कोहली की साझेदारी पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “काफी लंबे वक्त बाद हमने साथ में 100 रन की पार्टनरशिप की. टीम के लिए ये साझेदारी बहुत जरूरी थी. जब शुभमन गिल जल्दी आउट हुए और श्रेयस भी नहीं खेल रहे थे, तो जिम्मेदारी हम पर ज्यादा थी. लेकिन हमने हर पल का मजा लिया.”
ट्रांजिशन के दौर में अनुभव का महत्व
पिछले एक साल में भारत की टीम टेस्ट और टी20 प्रारूपों में बड़े बदलाव से गुज़री है. कोहली और रोहित ने इन दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब टीम मैनेजमेंट का फोकस 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी पर है, जिसमें अनुभव और युवा जोश के बीच सही संतुलन बनाना अहम होगा.
सिडनी वनडे ने यह साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी खत्म नहीं हुए हैं. अपने अनुभव, क्लास और लीडरशिप के दम पर ये दोनों सुपरस्टार 2027 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बने रह सकते हैं.