मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा पाएंगे या नहीं, आ गया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami: इस ताजा चोट की वजह से शमी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना फिलहाल अनिश्चित है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 24 नवंबर से होने वाली है. इस सीरीज में शमी का अनुभव और उनकी शानदार गेंदबाजी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती थी, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शमी की चोट कितनी जल्दी ठीक होती है और क्या वह समय पर फिट होकर टीम में शामिल हो पाएंगे.;

( Image Source:  ANI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 26 Nov 2025 3:28 PM IST

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. शमी, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. हाल ही में उनके घुटने की चोट ने एक बार फिर उनकी वापसी में रुकावट डाल दी है.

शमी को यह चोट उस समय लगी जब वह अपनी फिटनेस और क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. हालांकि शमी ने आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि उन्होंने अपनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह इन टूर्नामेंट्स से बाहर हो गए थे. इसके बाद से वह लगातार अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे थे और सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें भी साझा कर रहे थे. शमी ने अपनी वापसी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि जल्दबाजी में वापसी करना सही नहीं होगा और उन्हें धीरे-धीरे मैदान पर वापसी करनी होगी.

घुटने की नई चोट से बढ़ी चिंताएं

शमी की ताजा चोट की खबर ने भारतीय क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि उनके दाएं घुटने में सूजन आ गई है, जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना संदिग्ध हो गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी ने नेट्स पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी और वह पूरी तरह से वापसी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अब यह नई चोट उनकी वापसी को और देरी कर सकती है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, "शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत कर दी थी और वह प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन अब घुटने की यह चोट हाल ही में बढ़ गई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन कर रही है, लेकिन इसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है."

एनसीए मेडिकल टीम के लिए चुनौती

शमी की चोट ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की मेडिकल टीम के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. एनसीए की मेडिकल टीम पिछले एक साल से शमी की फिटनेस पर काम कर रही है और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रही है. सूत्र ने यह भी कहा कि, "एनसीए के पास दुनिया की बेहतरीन वर्कलोड मैनेजमेंट प्रणाली है और उनकी मेडिकल टीम शमी को जल्द से जल्द मैदान पर वापस लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है."

फिलहाल, भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम मैनेजमेंट की नजरें शमी की रिकवरी पर टिकी हुई हैं, क्योंकि उनकी वापसी से टीम को तेज गेंदबाजी में मजबूती मिलेगी.

Similar News