IPL के 17 साल के इतिहास का सबसे कीमती खिलाड़ी कौन? देखें लिस्ट में किसका नाम

IPL 2025: IPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खिलाड़ियों और फैंस के लिए एक इमोशन है. नीलामी का यह रोमांच हर साल हमें चौंकाने वाले पल देता है. आने वाले सीजन में और क्या-क्या देखने को मिलेगा, इसके लिए सभी की नजरें अब जेद्दाह में होने वाली आगामी नीलामी पर टिकी हैं.;

Who is the most valuable player in the 17-year history of IPL
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 22 Nov 2024 12:55 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने बेहतरीन क्रिकेट और रोमांचक नीलामियों के लिए जाना जाता है. हर सीजन के साथ खिलाड़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. खासकर विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा इस लीग की नीलामी में हमेशा से ही रहा है. आइए जानते हैं, IPL के 17 साल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 की नीलामी में नया इतिहास रच दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है.

पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये)

2024 में ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

सैम करन (18.50 करोड़ रुपये)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2023 की नीलामी में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

कैमरून ग्रीन (17.50 करोड़ रुपये)

2023 में मुंबई इंडियंस (MI) ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर 17.50 करोड़ रुपये खर्च किए.

बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये)

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2023 में 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये)

दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 16.25 करोड़ रुपये की कीमत पाई.

युवराज सिंह (16 करोड़ रुपये)

भारतीय क्रिकेट के सितारे युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह इस सूची में भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं.

निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये)

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा.

पैट कमिंस (15.50 करोड़ रुपये)

पैट कमिंस का नाम इस सूची में दो बार आता है. 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 2022 में 15.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था.

विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा

IPL नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का वर्चस्व हमेशा से रहा है. सबसे महंगे बिकने वाले 10 खिलाड़ियों में से 8 विदेशी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस सूची में सबसे ज्यादा हैं, जबकि इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल हैं.

भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी

भारतीय खिलाड़ियों में युवराज सिंह और ईशान किशन ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में उनकी संख्या कम है, लेकिन उनकी अहमियत कम नहीं है.

आने वाले ऑक्शन से उम्मीदें

अब जब आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नजदीक है, देखना दिलचस्प होगा कि कौन से नए रिकॉर्ड बनते हैं और कौन से खिलाड़ी इतिहास रचते हैं. क्या कोई नया भारतीय खिलाड़ी इस सूची में अपनी जगह बना पाएगा, या विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहेगा?

Similar News