देवजीत सैकिया कौन हैं, जो बने बीसीसीआई के नए सचिव? अब संभालेंगे जय शाह की कुर्सी

Who is Devajit Saikia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) में 12 जनवरी को नया सचिव मिल गया है. देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं. उन्हें जय शाह को रिप्लेस कर ये बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Jan 2025 3:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की विशेष बैठक में जय शाह की जगह देवजीत सैकिया को नया सचिव चुना गया है. बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती ने मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी की, जिसमें सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया रिक्त पदों के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे. जय शाह के 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभालने के बाद, सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें स्थायी रूप से यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है. आइए इस देवजीत सैकिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.

देवजीत सौकिया के बारे में...

देवजीत सैकिया असम से हैं और राज्य के खेल व प्रशासनिक जगत में उनका योगदान लंबे समय से रहा है. वह अपनी मजबूत प्रबंधन क्षमता और क्रिकेट प्रशासन में अनुभव के लिए जाने जाते हैं. देवजीत सैकिया बीसीसीआई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद, उन्होंने अंतरिम सचिव के रूप में काम किया और संगठनात्मक सुधारों व प्रशासनिक फैसलों में अपनी विशेषज्ञता दिखाई. देवजीत सैकिया असम क्रिकेट संघ (ACA) के सचिव भी रहे हैं. उन्होंने असम क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम किया और राज्य में क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई.

देवजीत सैकिया का जन्म से लेकर अब तक का सफर

देवजीत सैकिया का जन्म 19 अप्रैल, 1969 को गुवाहाटी के हैप्पी विला, उज़ान बाज़ार में हुआ था. उनके माता-पिता तुंगा भद्र सैकिया और दीपिका सैकिया हैं। सैकिया को उनके उपनाम 'लोन' से भी पुकारा जाता है. सैकिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल, गुवाहाटी से पूरी की और 1984 में HSLC परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा गौहाटी विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉटन कॉलेज में प्राप्त की, जहाँ उन्होंने 1990 में अर्थशास्त्र में स्नातक और 1994 में अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री पूरी की. इसके बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई के लिए ओल्ड अर्ल लॉ कॉलेज (अब बीआरएम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज) में प्रवेश लिया. यहां से उन्होंने 1996 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की.

देवजीत सैकिया की सफलताएं

देवजीत सैकिया ने अपने क्रिकेट करियर में असम के लिए चार फर्स्ट क्लास मैच खेले, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे और अपनी टीम के लिए सीमित योगदान कर पाए. उन्होंने इन मुकाबलों में 8.83 की औसत से 53 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन रहा. विकेटकीपिंग में उन्होंने आठ कैच लपके और एक बल्लेबाज को स्टंप आउट किया. 

देवजीत सैकिया पेशे से एक वकील हैं और कानूनी क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें प्रशासनिक भूमिकाओं में भी सफलता दिलाई है. सैकिया को प्रशासनिक कार्यों का अच्छा अनुभव है. वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक क्रिकेट क्लब के महासचिव रह चुके हैं. इस भूमिका में उन्होंने खेल और प्रबंधन दोनों क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को साबित किया.

Similar News