कौन हैं आर्यवीर कोहली, जो DPL 2025 में मचाएंगे धमाल? जानिए उनकी क्रिकेट जर्नी के बारे में
विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली क्रिकेट में लेग स्पिनर के रूप में उभरते सितारे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सरनदीप सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे आर्यवीर पर अपने 'कोहली' उपनाम का कोई दबाव नहीं है. वह आगामी दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. हाल ही में उनका एक नेट प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.;
Who is Aryaveer Kohli: आर्यवीर कोहली का नाम इस समय सुर्खियों में छाया है. वे दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में धमाल मचाने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. आर्यवीर को ट्रेनिंग दे रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर सरनदीप सिंह...
वायरल वीडियो में सरनदीप खुद उन्हें गेंदबाजी की बारीकियां सिखाते नजर आ रहे हैं. पीटीआई से बातचीत में सरनदीप ने कहा, "आर्यवीर कोहली एक उभरता सितारा है और उस पर 'कोहली' सरनेम का कोई दबाव नहीं है. वह बहुत मेहनती और टैलेंटेड है."
कौन हैं आर्यवीर कोहली?
आर्यवीर कोहली भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के भतीजे और विकास कोहली के बेटे हैं. 15 वर्षीय आर्यवीर इन दिनों क्रिकेट में अपने करियर को लेकर गंभीर मेहनत कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि विराट की तरह बल्लेबाज बनने के बजाय आर्यवीर लेग स्पिनर बनने का सपना देख रहे हैं.
आर्यवीर जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन में खेलते नजर आएंगे. इस लीग से पहले भी कई खिलाड़ी जैसे दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स) और प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स) को पहचान मिली है. आर्यवीर को DPL नीलामी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस टीम में दिग्वेश राठी भी खेलते हैं.
आर्यवीर कोहली का यह सफर बताता है कि क्रिकेट में जुनून और कड़ी मेहनत के बल पर कोई भी अपना नाम बना सकता है, फिर चाहे वह विराट कोहली का भतीजा हो या कोई आम युवा.