राहुल द्रविड़ की कार को किसने मारी टक्कर? जमकर हुई बहस; देखें VIDEO

4 फरवरी 2025 को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर पूर्व भारतीय कप्तान और 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम के कोच राहुल द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Feb 2025 1:54 PM IST

4 फरवरी 2025 को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर पूर्व भारतीय कप्तान और 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम के कोच राहुल द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच थोड़ी बहस हुई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, टक्कर के बाद द्रविड़ अपनी कार से उतरे और नुकसान का निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी ऑटो चालक से बातचीत हुई, जिसमें द्रविड़ अपनी कार में हुए डेंट के बारे में चर्चा करते नजर आए. हालांकि, मामला गंभीर नहीं था और किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.

राहुल द्रविड़ को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, लेकिन इस घटना के बाद वे थोड़े नाराज दिखे. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने 2024 टी20 विश्व कप जीता था, जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया और अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

द्रविड़ की बात करें तो वह फिलहाल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन की तैयारी कर रहे हैं, जो राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का मुख्य कोच बनने के बाद उनका पहला सीजन होगा. कैश-रिच लीग के ज़रिए द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद पहली बार कोचिंग की कमान संभालेंगे.

नवंबर 2021 में रवि शास्त्री की जगह लेने के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज 2.5 साल तक सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के प्रभारी रहे. द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो गया, क्योंकि भारत ने आईसीसी ट्रॉफी के बिना अपने 11 साल के सूखे को समाप्त कर दिया और 2024 टी 20 विश्व कप जीता.

Full View

Similar News