दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसी समेत इन खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में लगाया दांव, देखें लिस्ट
Delhi Capitals Players Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में स्पष्ट रूप से एक संतुलित और खिताबी जीत के लिए तैयार टीम बनाने की कोशिश की है. मिचेल स्टार्क और केएल राहुल जैसे बड़े नामों को खरीदने के साथ ही, टीम ने फाफ डु प्लेसी जैसे अनुभवी खिलाड़ी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण तैयार किया है.;
Delhi Capitals Players Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ा कदम उठाते हुए अपनी टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन लाने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया. दिल्ली ने फाफ डु प्लेसी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जो ऑक्शन के दूसरे दिन की सबसे चर्चित डील रही. इसके अलावा, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया.
दिल्ली की रणनीति: खिताबी सूखे को खत्म करने का इरादा
दिल्ली कैपिटल्स अभी तक IPL का खिताब नहीं जीत पाई है. साल 2020 में टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब से चूक गई. इस बार मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने खिताब जीतने के मकसद से बड़े और प्रभावशाली खिलाड़ियों को चुना है. टीम ने अपने स्क्वाड को मजबूत बनाने के लिए ऑक्शन में 73 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया.
47 करोड़ में चार खिलाड़ियों को किया रिटेन
ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चार प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया. इन खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल शामिल हैं. इन चारों को रिटेन करने में दिल्ली ने कुल 47 करोड़ रुपये खर्च किए.
रिटेन किए गए खिलाड़ी और उनकी कीमतें
अक्षर पटेल: 16.50 करोड़
कुलदीप यादव: 13.25 करोड़
ट्रिस्टन स्टब्स: 10 करोड़
अभिषेक पोरेल: 4 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स की ऑक्शन खरीदारी: बड़ा नाम और संतुलन का प्रयास
दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में बड़े नामों के साथ उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया. टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में निवेश किया है.
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी और उनकी कीमतें
मिचेल स्टार्क – 11.75 करोड़
केएल राहुल – 14 करोड़
हैरी ब्रूक – 6.25 करोड़
जेक फ्रेजर मैक्गर्क – 9 करोड़
टी नटराजन – 10.75 करोड़
करुण नायर – 50 लाख
समीर रिजवी – 95 लाख
आशुतोष शर्मा – 3.80 करोड़
मोहित शर्मा – 2.20 करोड़
फाफ डु प्लेसी – 2 करोड़
मुकेश कुमार – 8 करोड़
दर्शन नलकंडे – 30 लाख
विपराज निगम – 50 लाख
दुष्मंता चमीरा – 75 लाख
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स की यह नई टीम अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल होगी या नहीं. IPL 2025 में टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी.