शाहीन अफरीदी ने डिनर में ऐसा क्या खिला दिया, जो श्रीलंका के कप्तान समेत 2 खिलाड़ी हो गए बीमार? अब ट्राई सीरीज से भी हुए बाहर

शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो बीमार पड़ गए, जिसके चलते दोनों ट्राई-सीरीज से बाहर होकर स्वदेश लौट रहे हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने असलंका की जगह दसुन शनाका को कप्तान बनाया और फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया. यह दौरा पहले से ही इस्लामाबाद धमाके और सुरक्षा विवादों के कारण तनाव में था। पीसीबी को भी ट्राई-सीरीज के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा.;

( Image Source:  x.com/OfficialSLC/ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Nov 2025 10:42 PM IST

Sri Lanka Cricket Team Pakistan Tour: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा एक बार फिर विवादों में आ गया है. रविवार को पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद श्रीलंका टीम के दो खिलाड़ियों, कप्तान चरिथ असलंका और तेज़ गेंदबाज़ असिथा फर्नांडो, की तबीयत अचानक बिगड़ गई. दोनों खिलाड़ियों को तत्काल मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन हालत ठीक न होने के चलते उन्हें वापस श्रीलंका भेजा जा रहा है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने पुष्टि की कि दोनों खिलाड़ी 18 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बोर्ड ने बयान जारी किया कि असलंका और फर्नांडो को स्वदेश लौटकर पूरी तरह इलाज दिया जाएगा, ताकि वे आगामी टूर्नामेंट्स के लिए फिट रह सकें. बोर्ड ने असलंका की जगह दसुन शनाका को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान दौरा लगातार विवादों में

श्रीलंका का यह पाकिस्तान दौरा पहले दिन से तनाव और विवादों से घिरा हुआ है. 12 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए एक बड़े आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में आगे खेलने से इनकार कर दिया था. स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि श्रीलंका टीम की तत्काल वापसी की खबरें भी मीडिया में फैल गईं. हालांकि, रातभर चली बातचीत के बाद पाकिस्तान की ओर से उच्चस्तरीय आश्वासन दिए गए.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख और गृहमंत्री की दखलअंदाज़ी

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी ने 13 नवंबर को खुलासा किया कि हमले के बाद जब श्रीलंकाई खिलाड़ी खेलने से पीछे हटे, तो पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने स्वयं श्रीलंका के शीर्ष अधिकारियों से बात की और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेने का भरोसा दिया. इसी आश्वासन के बाद श्रीलंका बोर्ड ने देर रात दौरा जारी रखने पर सहमति जताई, हालांकि उन खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी गई जो खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे.

पीसीबी ने बदला ट्राई सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सुरक्षा कारणों से टी-20 ट्राई सीरीज का कार्यक्रम भी बदल दिया. पहले यह सीरीज 17 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार यह अब 18 नवंबर से शुरू होगी. सीरीज का दूसरा मैच भी एक दिन देरी से यानी 20 नवंबर को खेला जाएगा.

Similar News