ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ ज्यादा हो गए...., खरीदने के बाद ये क्या बोल गए LSG के मालिक संजीव गोयनका

यह भी संभव है कि पंत को टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया जाए, क्योंकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले कप्तानी की है. हालांकि, उनकी कप्तानी में दिल्ली कभी खिताब जीतने के करीब नहीं पहुंची.;

Rishabh pant Sanjiv Goenka
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 24 Nov 2024 7:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इस ऐतिहासिक बोली के साथ पंत आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. एलएसजी ने यह फैसला अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिलीज करने के बाद लिया.

ऋषभ पंत की बोली के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "पंत एक टीम मैन हैं और मैच विनर भी हैं. हमें उन्हें टीम में शामिल करके खुशी हो रही है." हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पंत की यह कीमत थोड़ी ज्यादा है.

क्यों लगाया गया 27 करोड़ का दांव?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान पंत मार्की प्लेयर के तौर पर सबसे ज्यादा चर्चा में थे. शुरुआत में लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने का प्रयास किया. इसके जवाब में लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ रुपये की फाइनल बिड लगा दी, जिसे दिल्ली की टीम मैच नहीं कर पाई.

टीम में क्या होगा पंत का रोल?

ऋषभ पंत को लखनऊ टीम ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खरीदा है. हालांकि, टीम पहले ही निकोलस पूरन को अपना पहला पसंद रिटेनर और कप्तान घोषित कर चुकी है. ऐसे में पंत का मुख्य फोकस बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर रहेगा.

इस बार एलएसजी उम्मीद कर रही है कि पंत का अनुभव और आक्रामक खेल उन्हें जीत की ओर ले जाएगा.

महंगे सौदे पर गोयनका का बयान

ऋषभ पंत की खरीद पर संजीव गोयनका ने कहा, "हम जानते हैं कि पंत थोड़े महंगे साबित हुए हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा और मैच जिताने की क्षमता हमें भरोसा देती है." यह बयान यह दर्शाता है कि एलएसजी ने पंत पर बड़ा दांव लगाते हुए भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं और टीम को आईपीएल खिताब जिताने में मदद करते हैं.

Similar News