वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का बल्ला उगल रहा है आग, शतक मार-मारकर निकाल दे रहा है विपक्षी टीम की हवा

Justin Greaves :जस्टिन ग्रीव्स के इस शतक का सिलसिला 30 अक्टूबर को वेस्टइंडीज एकेडमी के खिलाफ मुकाबले से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने 117 गेंदों पर 111 रन बनाए थे. इसके बाद 1 नवंबर को बारबाडोस प्राइड के खिलाफ 131 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलते हुए दूसरा शतक ठोका. इस तरह उन्होंने मात्र 5 दिनों में तीन शतक जड़ दिए और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.;

Justin Greaves

वेस्टइंडीज के क्रिकेट में इस समय एक बल्लेबाज की खूब चर्चा हो रही है. ये बल्लेबाज हैं जस्टिन ग्रीव्स, जिन्होंने हाल ही में सुपर 50 कप के दौरान लगातार शानदार शतक जड़कर क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा है. 30 वर्षीय कैरेबियाई बल्लेबाज अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा रहे हैं. हाल ही के मुकाबलों में उनका बल्ला मानो आग उगल रहा है, और वे लगातार बड़े स्कोर बनाकर अपनी टीम के लिए जीत में योगदान दे रहे हैं.

लगातार तीन शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

जस्टिन ग्रीव्स का यह शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज के घरेलू वनडे टूर्नामेंट सुपर 50 कप में सामने आया. उन्होंने तीसरा लगातार शतक 3 नवंबर को त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड फोर्स के खिलाफ ठोका. इस मैच में उन्होंने 129 गेंदों पर ताबड़तोड़ 151 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम लीवार्ड आईलैंड हरिकेन्स को 7 विकेट से जीत मिली.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दिखा चुके हैं अपना दम

जस्टिन ग्रीव्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 7 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 106 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं. इनमें से उनके तीनों विकेट टेस्ट मैचों में आए हैं. ग्रीव्स ने अपना टेस्ट डेब्यू इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में किया था, जबकि उनका वनडे डेब्यू दो साल पहले आयरलैंड के खिलाफ हुआ था.

आगे की ओर देखती हुई वेस्टइंडीज टीम

जस्टिन ग्रीव्स के इस शानदार फॉर्म ने वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है. उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि वे वेस्टइंडीज के क्रिकेट में एक चमकते सितारे हैं. इस प्रदर्शन से उनकी टीम को घरेलू टूर्नामेंट में काफी लाभ हुआ है, और उम्मीद है कि वे अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखेंगे

Similar News