123 विकेट, 41 टेस्ट… और अब घर में सजी कोहली की आखिरी जर्सी! मैदान से बाहर भी विराट-सिराज की जोड़ी है बेमिसाल

विराट कोहली की आखिरी टेस्ट जर्सी अब मोहम्मद सिराज के घर एक खास जगह पर सजी है, जो उनके बीच की गहरी दोस्ती और मेंटरशिप का प्रतीक है. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज ने 5 टेस्ट में 23 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक 6 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की, जिस पर सिराज ने भावुक होकर धन्यवाद दिया. आरसीबी से लेकर टीम इंडिया तक, कोहली ने सिराज को निखारा. दोनों का रिश्ता मैदान से बाहर भी उतना ही मजबूत है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Aug 2025 5:33 PM IST

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के घर में अब विराट कोहली (Virat Kohli) की आखिरी टेस्ट जर्सी एक खास जगह पर सजी हुई है. Siraj के लिए यह सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि सम्मान, दोस्ती और उन जंगों की याद है, जो दोनों ने क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर मिलकर लड़ीं. इस जर्सी के धागों में सालों की साझी मेहनत, जीत-हार की कसक और हर मैच में झोंकी गई पूरी ताकत की कहानी दर्ज है.

पिछले कुछ सालों में Siraj भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम स्तंभ बन चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उन्होंने 5 टेस्ट में 23 विकेट झटके और जसप्रीत बुमराह के आराम पर रहने के दौरान टीम की कमान संभाली. द ओवल में उनका 5/104 का स्पेल भारत की महज 6 रन से मिली ऐतिहासिक जीत का निर्णायक मोड़ साबित हुआ, जो भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीत है. 41 टेस्ट में उनके 123 विकेट यह साबित करते हैं कि दबाव में भी वे मैच पलटने की क्षमता रखते हैं.

कोहली के पोस्ट पर भावुक हुए सिराज

पांचवां टेस्ट जीतने के बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, “टीम इंडिया की शानदार जीत। Siraj और प्रसिद्ध के जज़्बे और मेहनत ने यह अद्भुत नतीजा दिया. खासतौर पर Siraj, जो टीम के लिए सबकुछ झोंक देता है. बहुत खुशी है उसके लिए.” जवाब में Siraj ने भावुक होकर कहा, “धन्यवाद भैया, मुझ पर ‘Believe’ करने के लिए.”

कोहली और सिराज का गहरा है रिश्ता

दोनों का रिश्ता गहरा है. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में Siraj को पहली बार मौका दिया और एक कच्चे गेंदबाज को अनुशासित, भरोसेमंद और वर्ल्ड-क्लास तेज गेंदबाज में बदला. टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भी Siraj बार-बार मानते हैं कि ड्रेसिंग रूम कोहली के बिना अधूरा लगता है.

कप्तान के लिए Siraj हमेशा वो खिलाड़ी रहे हैं, जो टीम को सबसे पहले रखते हैं. मैदान पर विकेट के बाद की उनकी जश्न की झलकियां और मैदान से बाहर की उनकी शांत बातचीत ने फैंस को कई यादगार लम्हे दिए हैं. Siraj के घर में सजी कोहली की जर्सी महज़ एक यादगार नहीं, बल्कि मेंटरशिप, वफादारी और दोस्ती का जिंदा प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

Similar News