कोहली पर आखिर क्यों भड़क उठे अय्यर? वीडियो हो रहा वायरल, राठी का जिक्र कर लोग बोले- BCCI अपना रहा दोहरा रवैया

IPL 2025 के 37वें मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली जीत के बाद विराट कोहली के एनिमेटेड सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस जश्र के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर, कोहली से नाराज भी नजर आए. लोगों ने BCCI पर डबल स्टैंडर्ड्स का आरोप लगाते हुए कोहली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 5:53 PM IST

Virat Kohli Animated Celebration, Shreyas Iyer Viral Video : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे, जिसे बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 54 गेंद पर नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर कोहली पर नाराज दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, जितेश शर्मा के विनिंग शॉट के बाद कोहली ने PBKS कप्तान श्रेयस अय्यर की ओर फिस्ट-पंप कर सेलिब्रेट किया. इस पर य्यर भड़क गए. उन्होंने कोहली से बातचीत तो की, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वो अपनी नाराजगी जता रहे थे. 

अय्यर कोहली के एनिमेटेड सेलिब्रेशन से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने कोहली से बातचीत करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि, कोहली हंसते हुए पंजाब के अन्य साथियों से हाथ मिलाया.

 

बीसीसीआई पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप

कोहली के आपत्तिजनक जश्न पर लोगों ने बीसीसीआई पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी का जिक्र किया, जिन पर दो मैचों में नोटबुक सेलिब्रेशन पर जुर्माना लगाया गया था.

'चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही जुर्माना क्यों लगाया जाता है'

आकाश चोपड़ा ने कहा कि राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना भरना पड़ा. बेचारे बच्चे ने अब ज़मीन पर कुछ लिखना शुरू कर दिया है. इस पर एक यूजर ने कहा- मुझे कई बार यह दोहरा मापदंड लगता है. सभी खिलाड़ी विकेट, शतक और अर्धशतक का जश्न मनाते हैं, तो फिर केवल कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही जुर्माना क्यों लगाया जाता है? अगर आप जुर्माना लगाने जा रहे हैं, तो सभी पर समान रूप से जुर्माना लगाएं. क्या उन्होंने कोहली के विकेट लेने और जीत के बाद जश्न मनाने पर ध्यान नहीं दिया? कल के जश्न के बारे में क्या? क्या वे उस पर भी जुर्माना लगाएंगे? ऐसा लगता है कि उसे इस सत्र के लिए अपनी पूरी मैच फीस से ज़्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है.

'डिफिरेंट प्लेयर्स के लिए डिफिरेंट रूल' 

एक यूजर ने कहा कि डिफिरेंट प्लेयर्स के लिए डिफिरेंट रूल होता है. इस पर दूसरे यूजर ने कहा- कोहली को इस भड़काऊ जश्न के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, लेकिन IPL केवल नए खिलाड़ियों को ही जुर्माना दे सकता है, चोकली जैसे अनुभवी गुंडे को नहीं.

बता दें कि पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनके जश्न के लिए दो बार दंडित किया गया था. तीसरी बार उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था. 

Similar News