INDU19 vs UAEU19: वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, 56 गेंदों पर ठोका शतक; जड़ दिए 9 छक्के और 5 चौके
टीम इंडिया और यूएई के बीच खेले जा रहे एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 के मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों पर शतक ठोक डाला. जिसमें उनके बल्ले से 9 छक्के और 5 चौके निकले. हर फॉर्मेट में वैभव टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.;
ACC Mens U19 Asia Cup 2025 INDU19 vs UAEU19: एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया और यूएई के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं टीम इंडिया की तरफ से एकबार फिर 14 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का धमाका देखने को मिला. वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी के दौरान यूएई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए शतक लगाया.
वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी के दौरान मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े शॉट्स खेले. वैभव ने महज 56 गेंदों पर अपना ये शतक पूरा किया. हर फॉर्मेट में वैभव टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी गेंदबाज भी इस बल्लेबाज से खौफ खाने लगे हैं.
लड़खड़ाती पारी को संभाला
यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत भले ही लड़खड़ाती नज़र आई हो, लेकिन टीम के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान खड़ा किया जिसने मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है. केवल 14 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.
भारतीय टीम ने टॉस गंवाने के बाद मजबूरी में पहले बल्लेबाजी का करनी पड़ी, जिसका शुरुआती झटका टीम को तुरंत लगा. लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह मोर्चा संभाला, उसने विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
4 रन बनाकर आउट हुए थे आयुष
भारतीय पारी की शुरुआत उम्मीदों के विपरीत रही. ओपनर आयुष म्हात्रे केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे टीम दबाव में आ गई. शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारतीय खेमे में थोड़ी चिंता जरूर दिखी, लेकिन अगले ही पल मैदान पर उतरे वैभव सूर्यवंशी ने परिस्थितियों को अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी तरह बदल दिया.
उन्होंने शुरुआत में संभलकर खेला और सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. हाफ सेंचुरी पूरी होते ही वैभव का बैटिंग अटैक और तेज हो गया। उन्होंने अगली 26 गेंदों में ही 50 अतिरिक्त रन जोड़ दिए और धमाकेदार अंदाज़ में शतक ठोक दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 5 चौके निकले.