53 साल में पहली बार: रणजी के स्टार रहे मिलिंद कुमार का अनोखा रिकॉर्ड

मिलिंद वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसने अपनी पारी 155 के स्कोर के साथ खत्‍म की।;

अमेरिका की ओर से खेलने वाले और भारत में जन्मे क्रिकेटर मिलिंद कुमार ने मंगलवार को एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसने अपनी पारी 155 के स्कोर के साथ खत्‍म की। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मिलिंद ने अमेरिका की ओर से 110 गेंदों पर 155 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक 63 बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 150 से 159 के बीच रन बनाए हैं लेकिन मिलिंद पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 155 रन का स्कोर किया।

रणजी के रह चुके हाइएस्ट स्कोरर

वनडे क्रिकेट के 53 साल के इतिहास में अब तक 4773 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। साल 1971 में पहला वनडे खेले जाने के बाद से अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया था। खतरनाक बल्लेबाजी से यूएई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले मिलिंद बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका एवरेज करीब 50 का है जिसमें से अधिकतर मैच उन्होंने भारत की ओर से खेले हैं। उल्लेखनीय है कि एक समय में रणजी ट्रॉफी में सिक्किम और दिल्ली की ओर से खेलने वाले मिलिंद साल 2018-19 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने कुल 1331 रन बनाए थे।

आईपीएल में भी खेल चुके मिलिंद

मिलिंद कुमार आईपीएल की 2 फ्रेंचाइजी (दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के लिए भी खेल चुके हैं। 33 साल का यह तूफानी बल्लेबाज अमेरिका की उस टीम का भी हिस्सा था जिसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 9 में पहुंचकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। यूएई के खिलाफ जिस मैच में उन्होंने इतिहास रचा, वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग की दूसकी स्टेज का था। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन की राह का दूसरा पड़ाव है। मिलिंद की पारी की मदद से अमेरिका ने यूएई के खिलाफ 50 ओवर में 339/5 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में यूएई की टीम 136 रन पर ही ढेर हो गई।

Similar News