किसकी कप्तानी में भारत ने T20I में बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर
भारतीय टी20 क्रिकेट में कप्तानों की रणनीति और बल्लेबाजों की आक्रामकता का बड़ा योगदान रहा है. जहां विराट कोहली इस सूची में शीर्ष पर हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव तेजी से उनका पीछा कर रहे हैं. टी20 क्रिकेट में भारत की इस शैली ने न केवल प्रशंसकों को रोमांचित किया है, बल्कि टीम को लगातार नई ऊंचाई पर पहुंचाया है.;
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पल दर्ज किए हैं. टी20 फॉर्मेट में भारत की ताकतवर बल्लेबाजी ने विपक्षी टीमों को कई बार पस्त किया है. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम ने 200+ रनों का आंकड़ा पार करना एक नियमित घटना बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत ने किस कप्तान की अगुवाई में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर खड़ा किया है? आइए इसे विस्तार से समझते हैं.
भारतीय टीम के प्रमुख टी20 कप्तान
टी20 इंटरनेशनल में 15 से ज्यादा मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले कुल पांच खिलाड़ी हैं. इनका प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
महेंद्र सिंह धोनी: 72 मैचों में कप्तानी
रोहित शर्मा: 62 मैचों में कप्तानी
विराट कोहली: 50 मैचों में कप्तानी
हार्दिक पांड्या: 16 मैचों में कप्तानी
सूर्यकुमार यादव: 16 मैचों में कप्तानी
हर कप्तान ने अपनी शैली और रणनीति के आधार पर टीम को आगे बढ़ाया. हालांकि, कुछ कप्तानों के नेतृत्व में भारत ने 200+ का स्कोर अधिक बार बनाया है.
विराट कोहली का दबदबा
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर खड़ा किया है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 12 बार 200+ रन बनाए. विराट की कप्तानी में टीम का संतुलन और बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत रहा, जिससे इस फॉर्मेट में भारत को बड़ी पारियां खेलने का मौका मिला.
सूर्यकुमार यादव: नई ऊर्जा के साथ दूसरे स्थान पर
सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने अब तक केवल 16 मैचों में भारत की कप्तानी की है, इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 9 बार 200+ स्कोर बनाया है. सूर्या की आक्रामक रणनीति और खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आज़ादी ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर यही फॉर्म जारी रहा, तो सूर्या जल्द ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा: उनकी कप्तानी में भारत ने 6 बार 200+ का स्कोर बनाया. रोहित की रणनीतिक सोच और बड़े शॉट खेलने की क्षमता ने टीम को अहम मुकाबलों में बढ़त दिलाई.
एमएस धोनी: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक, धोनी के नेतृत्व में भारत ने 5 बार 200+ रन बनाए.
हार्दिक पांड्या: नई पीढ़ी के इस कप्तान ने टीम को 3 बार 200+ स्कोर तक पहुंचाया.
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारतीय टीम ने 200+ का स्कोर बनाया, जो टीम की फॉर्म और आक्रामक मानसिकता को दर्शाता है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे.