'मैं अपने नाती-नातिनों को बताऊंगा कि...', ट्रेविस हेड ने बुमराह को लेकर यह क्या कह दिया?

Travis Head ने भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बुमराह महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे. मैं उनके बारे में अपने नाती-नातिनों को बताऊंगा.;

( Image Source:  ANI )

Travis Head Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बुमराह को सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. मैं अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मैंने बुमराह का कैसे सामना किया था.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था. इस मैच की पहली पारी में हेड को 11 रन के निजी स्कोर पर हर्षित राणा ने बोल्ड कर दिया था, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 89 रन के निजी स्कोर पर बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई थी.

ये भी पढ़ें :Jay Shah ने संभाला ICC चेयरमैन का पद, किन बड़ी चुनौतियों का करेंगे सामना और क्या आएगा बदलाव?

'बुमराह के खिलाफ खेलना अच्छा है'

हेड ने कहा कि बुमराह इस खेल में सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे. मुझे लगता है कि हम इस समय यह देख रहे हैं कि वह कितने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. उनके खिलाफ खेलना अच्छा है. हेड  ने कहा कि अपने क्रिकेट करियर को वापस देखना और अपने नाती-नातिनों को यह बताना अच्छा रहेगा कि हमने बुमराह का सामना किया है. वे हमेशा चुनौती पेश करते हैं. उम्मीद है कि मैं कुछ और बार उनका सामना करूंगा.

ये भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने को राजी हुआ पाकिस्तान, मगर रख दी यह बड़ी शर्त; क्या ICC मानेगा?

टी-20 वर्ल्डकप में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे थे बुमराह

बता दें कि बुमराह ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. उन्होंने इस दौरान 72 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे. इसमें कई महत्वपूर्ण विकेट शामिल हैं. इस साल भारत ने टी-20 वर्ल्डकप जीता था, जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

पहले टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे हेड

बता दें कि पहले मैच की दूसरी पारी में ट्रेविड हेड ने उस समय शानदार बल्लेबाजी की, जब स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. हेड फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट मैच होगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :मार्नस लाबुशेन को दूसरे टेस्ट से बाहर करो, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्यों की ऐसी मांग

'2022 जैसा प्रदर्शन करना अच्छा रहेगा'

एडिलेड में पिछली बार 2022 में भारतीय टीम महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इस मैच को याद करते हुए हेड ने कहा कि यह एक छोटा टेस्ट था. ऐसा फिर से करना अच्छा रहेगा. मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी में पिंक बॉल से खेला था टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार जनवरी में पिंक बॉल यानी गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला था, जबकि भारत ने 1 दिसंबर को प्रधानमंत्री एकादश (PM XI) के खिलाफ गुलाबी गेंद से मैच खेला था. हेड ने कहा कि हमें गुलाबी गेंद से खेले हुए काफी समय हो गया. भारत ने कल रात गुलाबी गेंद से खेला है. हर कोई काफी अनुभवी है.

'हमारी टीम में कोई दरार नहीं है'

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने दावा किया कि हमारी टीम में कोई दरार नहीं है. हमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों से बहुत उम्मीदें हैं. हमारे गेंदबाजों ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई बार हमें मुश्किलों से निकाला है. हम जानते हैं कि अगर हम बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाते हैं तो हम खुद को बेहतरीन स्थिति में रखेंगे.

एडिलेड टेस्ट में वापसी करेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

हेड ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड टेस्ट में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि हमने कई टीमों को देखा है, जिन्होंने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद श्रृंखला में शानदार वापसी की है.

Similar News