35 साल के बॉलर की हैरतअंगेज फील्डिंग, हवा में लपका नामुमिकन सा कैच
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में टिम साउदी ने अपनी फील्डिंग से महफिल लूट ली।;
क्रिकेट टीम कोई भी हो, अक्सर यही होता है कि तेज गेंदबाजों को किसी भी टेस्ट मैच में ज्यादातर बाउंड्री के आसपास ही फील्डिंग के लिए तैनात किया जाता है। कभी-कभार 30 गज के घेरे में पॉइंट, गली या मिडविकेट जैसी पोजिशन पर उन्हें फील्डिंग का मौका मिलता है लेकिन किसी तेज गेंदबाज को स्लिप में फील्डिंग के लिए लगाया जाए, ऐसे नजारे कम ही दिखते हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी उन गिने-चुने तेज गेंदबाजों में से हैं जो ऐसा करते हैं और इसकी वजह स्लिप रीजन में फील्डिंग की उनकी काबिलियत है। इसका एक नजारा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में हैरतअंगेज कैच लपककर दिखाया जिसने सबको चौंका दिया।
साउदी ने लूट ली महफिल
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में साउदी ने अपनी फील्डिंग से महफिल लूट ली। न्यूजीलैंड को पहली पारी में आउट करने के बाद श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी। पारी का तीसरा ही ओवर था जब युवा तेज गेंदबाज विल ओरॉर्क ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया। उनके ओवर की 5वीं गेंद पर ओपनर पथुम निसांका ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन रफ्तार से मात खा गए। बल्ले का किनारा लगकर गेंद चौथी स्लिप की ओर चली गई।
हवा में उड़कर लगाई लंबी डाइव
बस यहीं पर सारा खेल हुआ। अगर चौथी स्लिप में फील्डर होता तो वह आसानी से इस कैच को लपक लेता लेकिन वहां फील्डर नहीं था। ऐसे में शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि यह कैच लिया जा सकता है लेकिन इसी काम के लिए तो साउदी स्लिप में तैनात रहते हैं। तीसरी स्लिप में मौजूद न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपने दाईं ओर हवा में उड़कर लंबी डाइव लगाई और एक हाथ से कैच लपक लिया। साउदी की टाइमिंग इतनी जबरदस्त थी कि तेजी से निकल रही गेंद भी उनके हाथ में चिपक गई और निसांका आउट हो गए। इस कैच ने हर किसी के होश उड़ा दिए और किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
न्यूजीलैंड को मिली बढ़त
सिर्फ तीसरे ओवर में ही गिरे इस विकेट के बावजूद श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल ने पारी को संभाल लिया और दूसरा सेशन खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 134 रन बना लिए। जहां तक इस मुकाबले की बात है तो पहली पारी में श्रीलंका को 305 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाए और 35 रन की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन उसकी ओर से डैरिल मिचेल ने 55 रन बनाए जबकि ग्लेन फिलिप्स ने तेजी से नाबाद 49 रन की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।