टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज
Tim Southee announced retirement from Test cricket: टिम साउदी का क्रिकेट करियर केवल रिकॉर्ड्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अपनी टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनकी विदाई के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट को एक प्रेरणा और आदर्श का अनुसरण करने का अवसर मिलेगा.;
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय साउदी अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान खेलेंगे. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज 28 नवंबर से शुरू होगी. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जो साउदी का घरेलू मैदान है. यही मैच उनके शानदार टेस्ट करियर का अंतिम अध्याय साबित होगा.
शानदार करियर की कहानी
साउदी ने मार्च 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने 16 साल लंबे करियर में उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले और 385 विकेट चटकाए. टेस्ट क्रिकेट में साउदी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे सिर्फ सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट) हैं.
सिर्फ टेस्ट ही नहीं, वनडे और टी20 क्रिकेट में भी साउदी का योगदान अभूतपूर्व रहा है. उन्होंने 161 वनडे मैचों में 221 और 126 टी20 मुकाबलों में 134 विकेट लिए हैं.
अभूतपूर्व विश्व रिकॉर्ड
साउदी का नाम एक ऐसे विश्व रिकॉर्ड से भी जुड़ा है, जो आसानी से नहीं टूट सकता. वह दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट (300+ विकेट), वनडे (200+ विकेट), और टी20 (100+ विकेट) फॉर्मेट में इतनी सफलताएं हासिल की हैं. यह उपलब्धि उन्हें क्रिकेट इतिहास में एक खास मुकाम पर खड़ा करती है.
साउदी ने अपने बयान में कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में संन्यास लेना मेरे लिए बहुत खास होगा क्योंकि इसी टीम के खिलाफ मेरा टेस्ट करियर शुरू हुआ था." उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर को गर्व का विषय बताया और कहा कि यह सफर शानदार रहा. उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों, कोचों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस सफर में उनका साथ दिया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वीनिंक ने साउदी को टीम की सफलता का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, "टिम साउदी हमारे सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने वर्षों तक रेड-बॉल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें हमेशा एक मॉडर्न क्रिकेट लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा."
साउदी ने 2021 में भारत दौरे पर कप्तानी छोड़ने के बाद से अपने अनुभव और योगदान से टीम की मदद की. उनकी विदाई न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक युग का अंत है, लेकिन उनका प्रभाव आने वाले समय तक महसूस किया जाएगा.