4 ओवर में इस गेंदबाज ने लुटा दिए 93 रन, भूलकर भी नहीं देखना चाहेगा अपना शर्मनाक रिकॉर्ड

Musa Jobarteh

Musa Jobarteh: क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का महत्व बेहद खास होता है. खिलाड़ी जहां नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने का सपना देखते हैं, वहीं कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी कभी अपने नाम नहीं करना चाहेगा. ऐसा ही एक रिकॉर्ड हाल ही में गाम्बिया के तेज गेंदबाज मूसा जोबारतेह के नाम दर्ज हुआ, जिसे वह शायद ही कभी याद रखना चाहेंगे.

मूसा जोबारतेह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 93 रन दिए. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं. उनकी यह गेंदबाजी प्रदर्शन किसी भी गेंदबाज के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

4 ओवर में 93 रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मैच में मूसा जोबारतेह के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. खासतौर पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने उनकी गेंदों पर जबरदस्त शॉट्स लगाए. रजा ने मात्र 33 गेंदों पर शतक ठोक दिया, और उनकी इस पारी में कई शानदार और आक्रामक शॉट्स शामिल थे. मूसा जोबारतेह की इकॉनमी रेट 23.20 रही, जो उनके प्रदर्शन को और भी शर्मनाक बनाती है.

पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा

इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कसून रजिता के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 75 रन दिए थे. लेकिन मूसा जोबारतेह ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 93 रन दे दिए और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. खास बात यह रही कि उन्होंने इतने रन लुटाने के बावजूद एक भी विकेट नहीं लिया, जिससे उनका प्रदर्शन और भी निराशाजनक साबित हुआ. मूसा जोबारतेह का यह शर्मनाक रिकॉर्ड निश्चित रूप से ऐसा है जिसे कोई भी गेंदबाज दोहराना नहीं चाहेगा.

Similar News