रांची वनडे में रोमांचक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का ‘टेंशन मोमेंट’ - रोहित का हेड-शेक, गंभीर की सख़्त बातचीत, कैमरे में कैद हुआ पूरा सीन
रांची वनडे में भारत की 17 रन की जीत से ज़्यादा सुर्खियां रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की मैच के बाद हुई तीखी बातचीत ने बटोरी. ड्रेसिंग रूम में कैमरे ने दोनों को गंभीर बहस करते हुए कैद किया, जिसमें रोहित असहमति जताते हुए सिर हिलाते दिखाई दिए. जबकि मैच के दौरान गंभीर ने रोहित और कोहली दोनों की उपलब्धियों पर तालियां भी बजाईं. रोहित-कोहली के भविष्य पर अहम बैठक की खबरों के बीच यह पल क्रिकेट जगत में नई चर्चा छेड़ गया.;
भारत ने रांची में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, लेकिन मैच के बाद का एक दृश्य क्रिकेट प्रेमियों के बीच सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. जैसे ही मुकाबला समाप्त हुआ और खिलाड़ी मैदान से बाहर लौटे, टीवी कैमरों ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच एक गहन और तनाव भरी बातचीत को कैप्चर किया. दोनों के चेहरे गंभीर थे, और बातचीत के दौरान रोहित बार-बार अपना सिर हिलाते दिखाई दिए - मानो किसी बात से असहमति जता रहे हों.
क्लिप कुछ सेकंड की थी, फिर भी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसे लेकर कयासों का बाज़ार गर्म हो गया. किस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी, यह अभी तक साफ नहीं है, लेकिन बॉडी-लैंग्वेज से यह स्पष्ट था कि बातचीत बेहद अहम थी और दोनों ही अपने-अपने तर्क मजबूती से रख रहे थे. थोड़ी देर बाद रोहित भी अपना पक्ष रखते दिखे और फिर कैमरा वहां से हट गया - लेकिन उनके बदलते हावभाव दर्शकों के दिमाग में सवाल छोड़ गए.
रोहित-कोहली की ODI भविष्य को लेकर चर्चा और गंभीर के साथ केमेस्ट्री पर निगाहें
टेस्ट फॉर्मेट से इस साल शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद से ही यह सवाल उठता रहा है कि क्या दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे. ऐसे में हर प्रेस कॉन्फ्रेंस, हर मैच और हर चयन निर्णय के केंद्र में इन दोनों दिग्गजों का भविष्य है.
रांची वनडे से ठीक एक दिन पहले यह रिपोर्ट भी सामने आई कि बीसीसीआई, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर अहमदाबाद में एक उच्च-स्तरीय बैठक करने वाले हैं जिसमें रोहित और कोहली के वनडे भविष्य पर चर्चा संभव है. यही वजह है कि मैच के बाद कैमरे में कैद गंभीर-रोहित बातचीत ने और अधिक फुटेज ले ली.
मैच के दौरान गंभीर का व्यवहार भी रहा चर्चा में
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि मैच के दौरान गंभीर दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों - रोहित और कोहली - के प्रति खासा सम्मान और सकारात्मक ऊर्जा दिखाते नज़र आए. जब रोहित ने शानदार अर्धशतक पूरा किया, कैमरा तुरंत गंभीर की ओर घूम गया और मुख्य कोच खड़े होकर तालियां बजाते दिखे. इसके कुछ देर बाद, कोहली के 135 रनों पर आउट होने पर गंभीर ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
और शायद सबसे यादगार पल - जब कोहली शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम वापस लौट रहे थे, गंभीर और कोहली ने गले मिलकर उस पल का जश्न मनाया. इन दृश्यों के बाद मैच खत्म होते ही ड्रेसिंग रूम में गंभीर-रोहित बातचीत के तनावपूर्ण पल ने करिश्माई कहानी का कॉन्ट्रास्ट बना दिया.
रोहित-कोहली की साझेदारी और जज़्बाती बॉन्ड
मैदान पर भी यह दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी तूफ़ान की तरह चमके. कोहली ने 52वां वनडे शतक और अपने करियर का 83वां अंतरराष्ट्रीय सैकड़ा जड़ा, जबकि रोहित ने 57 रन की दमदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की - और इसी साझेदारी ने भारत को 50 ओवर में 349/8 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. कोहली के शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ - वह पूरी तरह चार्ज्ड-अप दिखे और गर्व से अपने लंबे समय के साथी की पारी का जश्न मना रहे थे. यह पल साफ दिखाता है कि मैदान पर उनके बीच की समझ और दोस्ती पहले जैसी ही मजबूत है.
मैच सार और अगला मुकाबला
भारतीय गेंदबाजी ने भी जोरदार आगाज़ किया. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को 11/3 पर धकेल दिया. हालांकि मार्को यॉनसन, कॉर्बिन बॉश और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अर्धशतक लगाकर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन अंतत: वे भारत की 17 रनों की बढ़त को पार नहीं कर सके.
भारत और दक्षिण अफ्रीका अब 3 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में दूसरा वनडे खेलेंगे - और अब सभी की निगाहें मैच के परिणाम से ज़्यादा रोहित-गंभीर equation पर टिकी रहेंगी. क्या उस बातचीत से जुड़ा कोई संकेत मैदान पर दिखाई देगा? समय बताएगा.