13.3 ओवर में खत्म किया मैच! न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखा GEN Z का स्वैग, आयुष-वैभव की तूफानी पारी से भारत ने टॉप स्पॉट किया पक्का

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Jan 2026 8:52 PM IST

 भारत ने अंडर-19 टूर्नामेंट में एक और दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया और 13.3 ओवर में ही 130 रन का लक्ष्य हासिल कर अगले चरण में टॉप पोज़िशन के साथ प्रवेश किया. यह जीत सिर्फ जीत नहीं, बल्कि एकतरफा वर्चस्व का ऐलान थी. न्यूज़ीलैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 130 रन पर सिमट गई.. लक्ष्य छोटा था, लेकिन भारत ने इसे और छोटा बना दिया.

ओपनर आरोन जार्ज के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने मोर्चा संभाला और ऐसा हमला बोला कि कीवी गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं बचा. म्हात्रे ने शॉर्ट गेंदों को फ्रंट फुट पर पुल करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने 6 शानदार छक्के जड़े और खास तौर पर स्पिनर सेल्विन संजय का स्वागत लगातार दो छक्कों से किया. उनके साथ वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों पर 40 रन की तेज़ पारी खेली और मैच को पूरी तरह भारत के पाले में डाल दिया. म्हात्रे और सूर्यवंशी के आउट होने के बाद वेदांत त्रिवेदी और विहान मल्होत्रा ने औपचारिकताएं पूरी कीं और भारत ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. 


विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन था: आयुष म्हात्रे

मैच के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन था और न्यूज़ीलैंड की बाउंसर रणनीति के लिए वह पूरी तरह तैयार थे. वहीं, न्यूज़ीलैंड कप्तान टॉम जोन्स ने भारत को अंडर-19 क्रिकेट का ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ बताते हुए टीम के प्रदर्शन की खुलकर तारीफ की. प्लेयर ऑफ द मैच आरएस अंब्रिश ने टीम के सामूहिक प्रयास और मजबूत फील्डिंग यूनिट को जीत का अहम कारण बताया.



इस जीत के साथ भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, लेकिन भारत ने टॉप पोज़िशन हासिल कर पॉइंट्स और नेट रन रेट का बड़ा फायदा अपने नाम कर लिया है, जो सुपर सिक्स स्टेज में निर्णायक साबित हो सकता है. 




भारत ने जीता था टॉस

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. न्यूजीलैंड की टीम 135 रन पर ऑल आउट हो गई. आरएश अंबरीश ने 8 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, हेनिल पटेल को 3 विकेट मिले. भारत की ओर से आरोन जॉर्ज ने 7 रन बनाए, जबकि विहान मल्होत्रा 17 और वेदांत त्रिवेदी 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

Similar News