T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, शुभमन गिल बाहर; ईशान किशन की हुई एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया है. अक्षर पटेल को इस बार टीम का उपकप्तान बनाया गया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 20 Dec 2025 3:55 PM IST

T20 World Cup 2026, Team India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान कर दिया है. टीम के ऐलान से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई अधिकारियों को बीच एक बैठक हुई, जिसमें टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल रहें.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसके बाद अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया. अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है.

शुभमन गिल हुए बाहर

टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. हालांकि काफी समय से गिल को टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी करते हुए देखा गया था. टी20 लगातार खराब प्रदर्शन के चलते गिल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उनकी जगह अब अक्षर पटेल उपकप्तान करते हुए दिखाई देंगे.

ईशान किशन की लंबे समय के बाद हुई वापसी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लंबे समय के बाद टीम में एंट्री मिली है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके ईशान ने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा था, जिसका इनाम उनको अब मिल गया है. उनकी कप्तानी झारखंड टीम ने 2 दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम किया था. इस पूरे टूर्नामेंट में ईशान के बल्ले से खूब रन निकले और उन्होंने टूर्नामेंट में 4 शतक भी लगाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर.

इसके अलावा बीसीसीआई ने ये भी जानकारी दी है कि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का यही स्क्वाड रहने वाला है. यानी शुभमन गिल अब न्यूजीलैंंड के साथ होने वाली सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

Similar News