Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, आयुष बडोनी की विस्फोटक पारी ने दिलाई एंट्री
Emerging Asia Cup : इंडिया ए का शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद जगाता है. आयुष बडोनी और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के बेहतरीन फॉर्म में होने से टीम की स्थिति मजबूत नजर आ रही है.;
Emerging Asia Cup : ओमान में जारी एमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए टीम ने अपने विजयी अभियान को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने बुधवार को अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में मेजबान ओमान को 6 विकेट से हराया, जिससे टीम ने 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम किया. कप्तान तिलक वर्मा की अगुवाई में खेल रही टीम ने लगातार तीसरी जीत के साथ नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया. इस मुकाबले में आयुष बडोनी की धमाकेदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 51 रन बनाए. ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी अपने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी. अब सेमीफाइनल में इंडिया ए का मुकाबला अफगानिस्तान ए से होगा.
8 गेंदबाजों ने दिखाया दम
मस्कट में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए ओमान की बल्लेबाजी पर नियंत्रण रखा. कप्तान तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 8 गेंदबाजों का उपयोग किया, जिससे ओमान की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका नहीं मिला. ओमान की टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए और 33 रनों पर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद वसीम अली और मोहम्मद नदीम की साझेदारी ने 47 रन जोड़े, लेकिन रन रेट 6 से नीचे ही रहा.
हम्माद मिर्जा ने अंत में आकर 15 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेली और ओमान का स्कोर 140 रनों तक पहुंचाया. इंडिया ए के लिए रमनदीप सिंह, रसिख सलाम, निशांत सिंधु, आकिब खान और साई किशोर ने 1-1 विकेट हासिल किए. इनके अलावा राहुल चाहर, आयुष बडोनी और अभिषेक शर्मा ने भी किफायती गेंदबाजी की.
बडोनी और अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी
ओमान के 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए को अभिषेक शर्मा ने जोरदार शुरुआत दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मात्र 15 गेंदों में 34 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. हालांकि, अनुज रावत ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा (36 नाबाद) और आयुष बडोनी ने मिलकर पारी को संभाला. बडोनी ने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रमनदीप सिंह ने अंत में केवल 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर टीम को 15.2 ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाई.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर अफगानिस्तान ए से
इस जीत के साथ ही इंडिया ए ने ग्रुप बी में अपने सभी तीनों मुकाबले जीत लिए हैं. पहले मैच में टीम ने पाकिस्तान ए को मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को हराया. ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला अफगानिस्तान ए से होगा. सेमीफाइनल मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ए और पाकिस्तान ए की टीमें आमने-सामने होंगी.