तीसरे ऑलराउंडर के बिना फंस सकती है टीम इंडिया... Asia Cup 2025 से पहले पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 से पहले भारत की टीम में संभावित असंतुलन को लेकर चिंता जताई है, क्योंकि टीम में केवल दो मुख्य ऑलराउंडर, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल, हैं. उन्होंने कहा कि 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में तीन ऑलराउंडर्स की अहम भूमिका थी, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम को मजबूती देते थे. रविंद्र जडेजा और रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम को नई रणनीति अपनानी होगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को अब नई विजेता संयोजन बनाने की चुनौती है.;
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की बैलेंसिंग को लेकर पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने चिंता जताई है. कैफ का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम को तीसरे ऑलराउंडर की कमी भारी पड़ सकती है. उन्होंने याद दिलाया कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का सबसे बड़ा आधार तीन ऑलराउंडर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा, का होना था. उस समय टीम के पास छह गेंदबाजी विकल्प और बैटिंग गहराई नंबर 8 तक मौजूद थी, लेकिन एशिया कप में केवल हार्दिक और अक्षर ही नियमित ऑलराउंडर होंगे, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को सिर्फ स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.
कैफ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “रोहित शर्मा की टीम ने तीन ऑलराउंडर्स के साथ वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन इस बार सिर्फ दो ऑलराउंडर्स हैं... वाशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी. भारत को नया विनिंग कॉम्बिनेशन खोजना होगा.”
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक, अक्षर और जडेजा ने किया शानदार प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक, अक्षर और जडेजा ने निर्णायक मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब जडेजा, रोहित और कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जिससे टीम की बैलेंसिंग पर सवाल उठ रहे हैं. अब सबकी नज़रें कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर पर होंगी कि वे इस नई टीम कॉम्बिनेशन के साथ कैसे जीत का रास्ता निकालते हैं.
भारत की एशिया कप 2025 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.