टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेली है 13 टेस्ट सीरीज, देखें कब-कब मिली जीत
India Vs Australia : ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के प्रदर्शन की कहानी संघर्ष, मेहनत और सफलता से भरी हुई है. पिछले कुछ सालों में भारत ने यह साबित किया है कि वह दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में से एक है. 2020-21 में गाबा की जीत ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया.;
India Vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा ने हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया है. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को 1996-97 से "बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी" के नाम से जाना जाता है. यह ट्रॉफी भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर के नाम पर रखी गई है. इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के शुरू होने से पहले भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल चुकी थी. 1947 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 टेस्ट सीरीज खेली हैं. आइए नजर डालते हैं इन सभी सीरीज के परिणामों पर.
1. 1947-48: ऑस्ट्रेलिया ने 5-मैचों की सीरीज 4-0 से जीती
भारत ने अपनी आजादी के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा किया. इस सीरीज में डॉन ब्रैडमैन और रे लिंडवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. भारत के विजय हजारे ने 429 रन बनाए, लेकिन टीम एक भी मैच जीतने में असफल रही.
2. 1967-68: ऑस्ट्रेलिया ने 5-मैचों की सीरीज 4-0 से जीती
इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत रहा. मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत करीब-करीब जीत के करीब पहुंचा लेकिन कामयाब नहीं हो सका. ईरापल्ली प्रसन्ना ने 25 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
3. 1977-78: ऑस्ट्रेलिया ने 5-मैचों की सीरीज 3-2 से जीती
यह वह सीरीज थी जब भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता. मेलबर्न और सिडनी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की. बिशन सिंह बेदी ने 31 विकेट लेकर भारत की उम्मीदें बनाए रखीं.
4. 1980-81: 3-मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ
कपिल देव के शानदार प्रदर्शन और विश्वनाथ के शतक ने भारत को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में जीत दिलाई, जिससे सीरीज बराबरी पर खत्म हुई.
5. 1985-86: 3-मैचों की सीरीज 0-0 से ड्रॉ
इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. सुनील गावस्कर ने 352 रन बनाए, लेकिन कोई भी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.
6. 1991-92: ऑस्ट्रेलिया ने 5-मैचों की सीरीज 4-0 से जीती
युवा सचिन तेंदुलकर ने इस सीरीज में अपना पहला शतक लगाया, लेकिन भारतीय टीम कमजोर नजर आई. यह सीरीज महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की शुरुआत के लिए भी याद की जाती है.
7. 1999-2000: ऑस्ट्रेलिया ने 3-मैचों की सीरीज 3-0 से जीती
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. ग्लेन मैकग्रा ने 18 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया.
8. 2003-04: 4-मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ
इस सीरीज में भारत ने एडिलेड में जीत दर्ज की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त की. राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर का प्रदर्शन सराहनीय रहा.
9. 2007-08: ऑस्ट्रेलिया ने 4-मैचों की सीरीज 2-1 से जीती
यह सीरीज "मंकीगेट विवाद" के कारण चर्चा में रही. सिडनी टेस्ट में विवादास्पद अंपायरिंग के बाद भारत ने पर्थ टेस्ट में शानदार वापसी की.
10. 2011-12: ऑस्ट्रेलिया ने 4-मैचों की सीरीज 4-0 से जीती
यह सीरीज भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हुई. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम कमजोर नजर आई.
11. 2014-15: ऑस्ट्रेलिया ने 4-मैचों की सीरीज 2-0 से जीती
इस सीरीज में विराट कोहली ने कप्तानी संभाली और शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, टीम इंडिया सीरीज जीतने में नाकाम रही.
12. 2018-19: भारत ने 4-मैचों की सीरीज 2-1 से जीती
यह ऐतिहासिक सीरीज भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में जीती, जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी. चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया.
13. 2020-21: भारत ने 4-मैचों की सीरीज 2-1 से जीती
चोटों से जूझ रही भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में गाबा में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, और रविचंद्रन अश्विन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.