दुबई में अजेय रही है टीम इंडिया, क्‍या न्‍यूजीलैंड से ले पाएगी साल 2000 की हार का बदला?

9 मार्च को दुबई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. ये हम नहीं, आंकड़े बता रहे हैं. इस मैदान पर वनडे मैचों में भारत को अब तक कोई भी टीम हरा नहीं सकी है. अब देखना यह है कि क्‍या टीम इंडिया का जीत का यह सिलसिला जारी रहता है या उस पर ब्रेक लग जाएगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 6 March 2025 4:18 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा. भारत ने सेमीफाइनल में जहां ऑस्‍ट्रेलिया को हराया तो वहीं न्‍यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मैच भी दुबई में खेला जाएगा.

अगर वनडे मैचों की बात करें तो दुबई के मैदान पर भारतीय टीम अजेय रही है. दो मार्च को न्‍यजीलैंड को इसी मैदान पर भारत पटखनी दे चुका है. इसलिए टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है.

दुबई में कोई नहीं है टक्‍कर में

बात करें दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की, तो यहां भारत ने अब तक कुल 19 मुकाबले खेले हैं जिनमें 10 वनडे शामिल हैं. केवल वनडे की बात करें तो भारत यहां एक भी मैच नहीं हारा है. 10 में से 9 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. इनमें से 6 मैच 2018 में हुए एशिया कप के दौरान खेले गए थे और तब भी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में ही थी. इन 6 मैचों में से 5 में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि अफगानिस्‍तान के खिलाफ उसका मैच बराबरी पर छूटा था. इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत इस मैदान पर अपने चारों मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच चुका है.

वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

अब बात करते हैं भारत और न्‍यूजीलैंड के आंकड़ों की. दोनों टीमों ने अब तक कुल 119 वनडे खेले हैं जिनमें से भारत को 61 मैचों में जीत मिली है जबकि 58 मुकाबले जीते हैं. साथ ही टीम इंडिया पिछले 6 मैचों से लगातार न्‍यूजीलैंड को हरा रही है. इस तरह भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच पिछला बड़ा मुकाबला 2023 के वर्ल्‍ड कप में हुआ था जिसमें भारत ने कीवी टीम को 70 रनों से मात दी थी.

चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत

भारत चौथी बार चैंपियंस ट्रॅफी के फाइनल में पहुंचा है और दो बार यह खिताब जीत चुका है. दिलचस्‍प यह भी है कि साल 2000 में न्‍यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया था. दोनों टीमों की फॉर्म को देखते हुए बेहद रोमांचक मुकाबले की आस फैंस लगाए बैठे हैं. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या टीम इंडिया साल 2000 की उस हार का बदला ले पाएगी या एक बार फिर कीवी खिताब ले जाएंगे.

Full View

Similar News