कानपुर में नहीं खेलना चाहते टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी, क्या है माजरा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर में अब इंटरनेशनल मैच शायद ही हो पाएगा क्योंकि यहां आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं।;
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। हालांकि, इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो कानपुर के फैंस का दिल तोड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर में अब इंटरनेशनल मैच शायद ही हो पाएगा क्योंकि यहां आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। बीसीसीआई भी यह बात मानती है और रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी भी इस मैदान पर नहीं खेलना चाहते हैं।
भारतीय टीम ने जताई चिंता
बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पर चिंता जताई थी। भारतीय टीम लखनऊ में खेलना चाहती थी क्योंकि वहां की सुविधाएं काफी बेहतर हैं। रोटेशन के हिसाब से यूपीसीए को टेस्ट मैच आयोजित करने का मौका मिला था और चूंकि ग्रीन पार्क को टेस्ट मैच सेंटर का दर्जा मिला हुआ है, इसीलिए इस मैदान पर यह मैच कराया गया।
कानपुर नहीं तो यूपी में कहां होंगे इंटरनेशनल मैच?
कानपुर में इंटरनेशनल मैच होने इसलिए भी मुश्किल हैं क्योंकि यूपी में अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम भी बन चुका है जो कि लखनऊ में है। इसके अलावा वाराणसी में भी एक आधुनिक स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है तो ऐसे में मुमकिन है कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट कानपुर का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का इतिहास
टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट 1952 में खेला था। इसके बाद से यहां कुल 40 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। भारत ने इस वेन्यू पर इस मैच से पहले 24 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उसे 7 में जीत मिली, 3 में हार जबकि 13 मैच ड्रॉ रहे। भारत ने ग्रीन पार्क में 14 वनडे में से 10 मैच जीते और 4 मैच में हार मिली। कानपुर में भारत ने एक टी20 खेला और उसे हार मिली।
कानपुर टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ?
कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके। बारिश की वजह से मैच की शुरुआत ही देरी से हुई। टॉस 10 बजे हुआ और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेश ने पहले 2 विकेट जल्दी गंवा दिए, दोनों सफलताएं आकाश दीप ने दिलाईं। हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए। अंत में तेज बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और मौसम की हालत देखते हुए मैच रेफरी ने पहले दिन का खेल ही खत्म घोषित कर दिया।