टीम इंडिया पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप फिर बीच मैदान अंपायर से भिड़ गया ये खिलाड़ी
India A Vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई इंडिया ए टीम पर बॉल से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकडना शुरू कर दिया है.;
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया ए टीम पर एक बार फिर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा है, जिससे खेल के दौरान विवाद पैदा हो गया. यह आरोप मैच के चौथे दिन फील्ड अंपायर शॉन क्रेग द्वारा लगाया गया, जब उन्होंने मैच की गेंद को बदलने का फैसला किया. अंपायर का कहना था कि गेंद पर खरोंच के निशान दिखाई दे रहे थे, जो खेल की शुचिता पर सवाल उठाते हैं. इंडिया ए की टीम इस फैसले से असंतुष्ट दिखी और खिलाड़ियों ने इसे लेकर अंपायर से जोरदार बहस की, जिसके चलते मैच की शुरुआत में देरी भी हुई.
ईशान किशन और अंपायर शॉन क्रेग के बीच गर्मागर्मी
बातचीत के दौरान भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन और अंपायर शॉन क्रेग के बीच माहौल गरम हो गया. स्टंप माइक में यह सुना गया कि अंपायर ने कहा, "अब कोई और चर्चा नहीं होगी, खेल शुरू करें." इस पर किशन ने नाराजगी जताते हुए कहा, "तो क्या हमें इस बदली हुई गेंद से ही खेलना पड़ेगा? यह तो मूर्खतापूर्ण फैसला है." ईशान किशन का यह जवाब अंपायर को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे अनुचित व्यवहार करार देते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराने का इशारा किया.
बॉल टेम्परिंग के आरोप का असर
अंपायर शॉन क्रेग ने यह भी संकेत दिए कि भारतीय खिलाड़ियों ने बॉल के साथ छेड़छाड़ की है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बॉल पर खरोंच के निशान हैं, जिसके चलते उसे बदला गया. इस मामले के बढ़ने पर भारतीय खिलाड़ियों पर कार्रवाई होने की संभावना भी बढ़ गई है. यह घटना टीम इंडिया ए के प्रदर्शन और खेल भावना पर सवाल उठाती है. अगर यह मामला आगे बढ़ता है, तो इसे भारतीय क्रिकेट पर असर डालने वाली बड़ी घटना के रूप में देखा जा सकता है.