विराट कोहली से भिड़ने वाले गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका पर ढाया कहर, आधी टीम को अकेले भेज दिया पवेलियन

विराट कोहली से भिड़ने वाले गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका पर ढाया कहर, आधी टीम को अकेले भेज दिया पवेलियन;

Taijul Islam

Taijul Islam: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेशी स्पिनर तैजुल इस्लाम ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया. तैजुल, जो 2022 में विराट कोहली से भिड़ चुके हैं, ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया. उन्होंने अपनी फिरकी से 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया.

ढाका में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने शाकिब अल हसन के बिना मैदान में उतरने का फैसला किया था. हालांकि, तैजुल ने उनकी कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दी. उन्होंने पहले दिन 15 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिससे बांग्लादेश की टीम ने मुकाबले में वापसी की. तैजुल के इस प्रदर्शन ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि उनके टेस्ट करियर का 200वां विकेट भी पूरा हो गया, जिससे वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के दूसरे गेंदबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था, जिसे तैजुल ने 48 टेस्ट में ही तोड़ दिया.

साउथ अफ्रीका को झटका

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन उनका यह फैसला टीम पर भारी पड़ा. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को केवल 106 रनों पर समेट दिया. हालांकि, इसके बाद तैजुल इस्लाम की घातक गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की टीम को भी जवाबी झटका दिया. उन्होंने 5 अहम विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत को बेअसर कर दिया और बांग्लादेश को मैच में वापस लाया.

विराट कोहली से पुराना विवाद

तैजुल इस्लाम और विराट कोहली के बीच का पंगा 2022 में बांग्लादेश दौरे के दौरान चर्चा में रहा था. उस समय तैजुल ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट को आउट किया था. दूसरे टेस्ट में भी जब विराट आउट हुए, तो तैजुल ने उनके सामने आकर जश्न मनाया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी. इस घटना ने तैजुल को भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच खास पहचान दिलाई थी.

साउथ अफ्रीका की पारी का हाल

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश की टीम को 106 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन उसकी शुरुआत भी खास नहीं रही. टीम ने महज 9 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद टोनी डी जॉर्जी और ट्रिस्टियन स्टब्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 50 के स्कोर पर स्टब्स भी पवेलियन लौट गए. दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 140 रन बना लिए और 34 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

Similar News