15 छक्के, 5 चौके... इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 51 गेंदों पर ठोंक डाले 134 रन; टीम ने बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर
Bhanu Punia: 15 छक्के और 5 चौके... स्ट्राइक रेट 262.75... इस बल्लेबाज के आगे गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए. उसकी इस पारी की वजह से टीम ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. यह बल्लेबाज कौन है, आइए जानते हैं...;
Bhanu Punia: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 दिसंबर को बड़ौदा और सिक्किम के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सिक्किम के गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आए. उनके सामने बड़ौदा के बल्लेबाजों, खासकर भानु पनिया, ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, वे उसे लंबे समय तक याद रखेंगे. इस मैच में बड़ौदा ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.
बड़ौदा ने इंदौर के एमेराल्ड हाईस्कूल ग्राउंड में निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सिक्किम की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी. उसे 263 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
51 गेंदों में लगाए 15 छक्के
बड़ौदा की तरफ से भानु पनिया ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने 262.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 51 गेंदों पर 134 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 15 छक्के और 5 चौके लगाए.
पनिया के अलावा, अभिमन्यु सिंह न 17 गेंदों पर 53 रन, शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों पर 55 रन, विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों पर 50 रन बनाए. अभिमन्यु ने 4 चौके और 5 छक्के, शिवालिक ने 6 छक्के और 3 चौके और सोलंकी ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. शाश्वत रावत ने भी 16 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.
बड़ौदा ने बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर
बड़ौदा ने टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले, जिम्बाब्वे ने नैरोबी में गाम्बिया के खिलाफ 4 विकेट पर 344 रन बनाए थे. बड़ौदा ने रनों के लिहाज से भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
एक पारी से सबसे ज्यादा छक्के
बड़ौदा ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में बड़ौदा के बल्लेबाजों ने 37 छक्के लगाए. इससे पहले जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 27 छक्के लगाए थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली 300+ स्कोर
बड़ौदा ने एक पारी में चौकों और छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंन 294 रन केवल बाउंड्री से बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार 300 से ज्यादा रन बने.
क्रुणाल पांड्या ने फेंका दो मेडन ओवर
बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने दो मेडन ओवर फेंकते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया. निनाद अश्विनकुमार राठवा और मेहश पिथ्या ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, अभिमन्यु सिंह, अतीत शेठ को एक-एक विकेट मिला.