SKY के अरमानों पर फिरा पानी, मैदान पर वापसी करते ही हुआ बुरा हाल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की मैदान पर वापसी हो रही है। वह इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं।;
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की मैदान पर वापसी हो रही है। वह इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के आखिरी दौर में इंडिया डी और इंडिया बी की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला अनंतपुर में खेला जा रहा है लेकिन सूर्यकुमार यादव के लिए वापसी कुछ खास नहीं रही है। वह पहली पारी में कुछ ही देर क्रीज पर टिक सके और अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए।
सूर्यकुमार यादव पहली पारी में रहे फेल
सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में इंडिया बी टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्हें इंडिया बी टीम में सरफराज खान की जगह शामिल किया गया है लेकिन सूर्यकुमार यादव का बल्ला पहली पारी में पूरी तरह शांत रहा। वह सिर्फ 15 गेंदों का ही सामना कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक चौका भी निकला लेकिन अर्शदीप की एक शानदार गेंद पर वह कैच आउट हो गए।
हाल ही में हुए थे चोटिल
सूर्यकुमार को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए इलेवन की टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय हाथ में चोट लग गई थी। उन्होंने बल्ला पकड़ने में कुछ असुविधा की शिकायत की थी जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपनी चोट पर काम कर रहे थे। अब आखिरी दौर के मैच में उनकी वापसी तो हो गई है लेकिन वह बल्ले से जैसा कमाल दिखाना चाहते थे, वह नहीं हो सका।
मैच का क्या रहा हाल?
वहीं, इंडिया डी और इंडिया बी की टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच की बात की जाए तो इंडिया डी ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए। इस दौरान संजू सैमसन के बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने 101 गेंदों पर 106 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरे दिन इंडिया बी ने अपनी पहली पारी में 100 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए।