टी20 में सूर्यकुमार का जलवा, बटलर का तोड़ा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने रविवार को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सीरीज की शुरुआत की।;

रविवार से शुरू हुए भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 में भी भारत ने बांग्लादेश को रौंदकर सीरीज का आगाज किया। इस जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है।

सूर्यकुमार यादव ने रविवार को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सीरीज की शुरुआत की। बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन जड़ दिए। सूर्यकुमार यादव ने 207।14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 छक्के लगाते ही सूर्यकुमार यादव के नाम यह बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव इस दौरान इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है। जोस बटलर के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 137 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 205 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पूरी दुनिया में रोहित शर्मा के अलावा ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद मार्टिन गप्टिल ने 173 छक्के जड़े हैं।

पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया

भारत ने रविवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या (नाबाद 39 रन, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8।1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। नितीश कुमार रेड्डी भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पांड्या और नितीश ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

Similar News