काव्या मारन इस खिलाड़ी को 23 करोड़ में करेंगी रिटेन, पैट कमिंस का पत्ता हुआ साफ

Kavya Maran : काव्या मारन की टीम ने युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन करने का मन बनाया है. रेड्डी ने अपने डेब्यू सीजन में कुछ ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया, जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों में 74 रन बनाए थे.;

kavya maran

Kavya Maran : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने रिटेंशन प्लान को लेकर बड़ा फैसला लिया है. टीम की मालिक काव्या मारन ने इस बार 23 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर एक खास खिलाड़ी को रिटेन करने की योजना बनाई है. हालांकि, यह रकम टीम के कप्तान पैट कमिंस या ट्रेविस हेड को नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को मिलेगी.

क्लासेन बने हैदराबाद की पहली पसंद

पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले रिटेंशन के तौर पर चुना है. उन्होंने 171 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे, जिससे टीम को फाइनल तक पहुंचने में मदद मिली. उनकी इसी धुआंधार बल्लेबाजी को देखते हुए काव्या मारन ने उन्हें 23 करोड़ रुपये की ऊंची रकम पर रिटेन करने का फैसला किया है. यह निर्णय टीम के भविष्य को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पैट कमिंस को कम मिलेगा वेतन

पैट कमिंस, जिन्होंने पिछले सीजन में 20.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़कर टीम की कप्तानी की थी, इस बार कम वेतन पर रिटेन किए जाएंगे. खबरों के अनुसार, उन्हें 18 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाएगी, जो पिछले सीजन से करीब ढाई करोड़ रुपये कम है. हालांकि, कप्तानी की जिम्मेदारी उनके हाथों में ही बनी रहेगी. कमिंस ने पिछले सीजन में शानदार नेतृत्व करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन सबसे महंगे रिटेंशन के तौर पर उनका चयन नहीं किया गया है.

अभिषेक शर्मा को तीसरा रिटेंशन

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरे रिटेंशन के तौर पर युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को चुना है, जिन्हें 14 करोड़ रुपये मिलेंगे. अभिषेक ने पिछले सीजन में 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे और 42 छक्के जड़कर सभी को प्रभावित किया था. उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें रिटेन करने का फैसला किया गया है.

ट्रेविस हेड पर संदेह

हालांकि, ट्रेविस हेड ने पिछले सीजन में 567 रन बनाए थे, जिससे सभी को उम्मीद थी कि उन्हें भी बड़ा रिटेंशन मिलेगा. लेकिन SRH की प्राथमिकता क्लासेन और कमिंस को रिटेन करना रही. ट्रेविस हेड का रिटेंशन जरूर होगा, लेकिन उन्हें कितनी रकम मिलेगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

Similar News