काव्या मारन की पसंद बने मोहम्मद शमी, करोड़ों रुपये की बारिश कर SRH ने खरीदा

SRH buys Mohammed Shami :SRH का यह फैसला दिखाता है कि फ्रेंचाइजी शमी के अनुभव और कौशल पर कितना भरोसा करती है. काव्या मारन का यह दांव टीम के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा, यह आने वाले सीजन में देखने को मिलेगा. लेकिन एक बात तय है कि मोहम्मद शमी अपनी प्रतिभा और मेहनत से SRH के लिए अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं.;

Mohammed shami and kavya maran
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 24 Nov 2024 7:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में क्रिकेट प्रेमियों को कई रोमांचक फैसले देखने को मिले. सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहे इस ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी, लेकिन सिर्फ 204 खिलाड़ी ही अपनी जगह बना सकते थे. इस बार का ऑक्शन काफी चर्चा में रहा, खासतौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शमी को 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. उनका बेस प्राइस केवल 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी प्रतिभा और अनुभव को देखते हुए यह कीमत बढ़ती गई. SRH की मालिक और सीईओ काव्या मारन ने शमी पर भरोसा जताते हुए बड़ा निवेश किया. शमी को लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी जोरदार बोली लगाई, लेकिन आखिरकार SRH ने बाजी मार ली.

चोट से वापसी के बाद शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी हाल ही में चोट से उबरकर मैदान पर लौटे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लेकर जोरदार वापसी की. हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उन्होंने अपनी दाहिनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वे कुछ समय क्रिकेट से दूर रहे.

अपने एक दशक से अधिक लंबे करियर में शमी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट हैं. उनका अनुभव किसी भी टीम के लिए एक अमूल्य संपत्ति है.

संजय मांजरेकर की भविष्यवाणी गलत साबित

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऑक्शन से पहले शमी की कीमत को लेकर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि शमी को 6.25 करोड़ रुपये से अधिक की बोली नहीं मिलेगी. मांजरेकर ने उनकी चोटों के इतिहास को देखते हुए यह आशंका जताई थी कि फ्रेंचाइजी उन पर बड़ा दांव लगाने से बचेंगी. हालांकि, SRH ने इस भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए शमी पर भरोसा जताया और उन्हें 10 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा.

IPL 2025 का यह सीजन शमी के लिए नई उम्मीदों और चुनौतियों का होगा, और SRH के फैंस को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

Similar News