'सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन इंडिया को होम सीरीज में हराने का...', पहले टेस्ट मैच के बाद आई मीम्स की बाढ़

Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स की बौछार कर दी है. एक यूजर ने लिखा कि इंडिया को होम सीरीज में हराने का सपना देखना गलत बात है.;

Ind Vs Bangladesh Memes

Ind Vs Ban: पाकिस्तान की धरती पर ऐतिहासिक 2-0 से क्लीन स्वीप टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई भारत पहुंची. बांग्लादेश को लगा था कि जैसे उन्होंने पाकिस्तान को हराया है उसी प्रकार वह भारत को मात दे देंगे. लेकिन ऐसा नहीं नहीं हुआ. दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ चीज़ें उनकी योजना के मुताबिक नहीं रहीं. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 280 रनों से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. मैच के बाद सोशस मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स एक से एक मीम्स शेयर कर रहे हैं. इन मीम्स को देखकर आप भी अपनी हंंसी नहीं रोक पाएंगे एक यूजर ने मीम्स में लिखा कि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन इंडिया को होम सीरीज में हराने का देखना गलत बात है.

भारत-बांग्लादेश के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


पाकिस्तान को सीरीज हराने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने कहा था कि जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को हराया है शायद वो इंडिया को भी हरा देंगे. लेकिन यहां तो उलट हो गया. इसी पर एक यूजर ने मीम्स बना दिया. रोहित शर्मा की फोटो लगी है. उस पर लिखा है कि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन इंडिया को होम सीरीज में हराने का देखना गलत बात है.


इस मीम में देखिए पाकिस्तान को हराने के बाद और इंडिया से हारने के बाद बांग्लादेश का हाल.

एक यूजर ने बांग्लादेश के कप्तान की फोटो लगाते हुए लिखा कि इसे लगा कि पाकिस्तान की तरह ये इंडिया को भी हरा देगा 



अश्विन और जडेजा ने बांग्लादेश का काम किया तमाम

बांग्लादेश ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की और पहले दो सेशन में गेंद पर दबदबा बनाए रखा, लेकिन उसके बाद वे अपनी लय खो बैठे और कभी उबर नहीं पाए. उन्होंने चौथे दिन 515 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोरबोर्ड पर 158/4 के साथ शुरुआत की.

ओवरनाइट बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन ने सतर्कता से शुरुआत की और दिन के पहले घंटे तक टिके रहे. जैसे ही चीजें उनके पक्ष में दिख रही थीं, रविचंद्रन अश्विन ने आक्रमण किया और चौथे दिन अपने पहले ओवर में शाकिब को आउट करके टीम इंडिया को जीत दिला दी अश्विन (6/88) और रवींद्र जडेजा (3/58) ने इसके बाद निचले क्रम को दो ओवरों में ढेर कर दिया और लंच ब्रेक से पहले बांग्लादेश को 234 रनों पर समेट दिया.

Similar News