शुभमन गिल की घरेलू क्रिकेट में वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कमान संभालेगा स्टार बल्लेबाज; अभिषेक-अर्शदीप भी आएंगे नजर
भारत के ODI और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्हें पंजाब की 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है. टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद यह टूर्नामेंट गिल के लिए फॉर्म में लौटने और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का बड़ा मौका है. पंजाब की टीम इस बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूत नजर आ रही है, जिसमें अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभाएंगे.;
Shubman Gill, Vijay Hazare Trophy 2025, Punjab Cricket Team: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. उनको 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उनकी मौजूदगी पंजाब की इस मजबूत टीम को खिताब की दौड़ में और खतरनाक बनाती है, जिसमें अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद शुभमन गिल के लिए यह टूर्नामेंट खास मायने रखता है. विजय हजारे ट्रॉफी गिल को अपनी लय वापस पाने, फॉर्म में लौटने और चयनकर्ताओं को यह याद दिलाने का मौका देगी कि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में अब भी भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं.
24 दिसंबर से पंजाब का अभियान, जयपुर में सभी मुकाबले
पंजाब की टीम अपने विजय हजारे अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ करेगी. टीम अपने सभी सात लीग मैच जयपुर में खेलेगी. पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल में बाहर होने वाली पंजाब की नजर इस बार उससे आगे जाने पर होगी.
बल्लेबाजी में गहराई, गिल–अभिषेक से उम्मीदें
पंजाब की बल्लेबाजी इस बार बेहद संतुलित नजर आ रही है. शीर्ष क्रम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के अलावा विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह मौजूद हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर में अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह और हरप्रीत बराड़ जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं. खास तौर पर अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी पंजाब के रन बनाने के इरादों को और धार दे सकती है.
गेंदबाजी की कमान फिर अर्शदीप के हाथ
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह एक बार फिर पंजाब की सबसे बड़ी ताकत होंगे. 2024–25 सीजन में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप नई गेंद से शुरुआती झटके देने और डेथ ओवर्स में मैच खत्म करने की अपनी काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. उनका साथ गूरनूर बराड़ और कृष्ण भगत जैसे गेंदबाज देंगे.
टीम चयन पर मंडराता अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का साया
हालांकि, लीग स्टेज के बाद शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की उपलब्धता पर संशय है. भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं, जिसके बाद 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. ऐसे में नॉकआउट मुकाबलों में पंजाब को इन सितारों के बिना भी उतरना पड़ सकता है.
मजबूत ग्रुप में पंजाब की चुनौती
पंजाब को इस बार मुंबई, गोवा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के साथ एक कड़े ग्रुप में रखा गया है. लीग मुकाबले 8 जनवरी को खत्म होंगे और इसके बाद नॉकआउट की तस्वीर साफ होगी. अब सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि क्या शुभमन गिल घरेलू मंच पर बड़ा प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी और मजबूत कर पाते हैं.
पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारण, नमन धीर, सलील अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गूरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा.