रोहित की जगह ODI की कप्तानी मिलने पर पहली बार बोले Shubman Gill, कहा- ICC ट्रॉफी जीतना और टीम की दोस्ती है लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार शुबमन गिल ने पहली बार खुलकर अपने विचार शेयर किए, जब उन्हें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जगह ODI टीम की कप्तानी सौंपी गई. गिल ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य टीम के भीतर दोस्ताना माहौल बनाए रखना और ICC ट्रॉफी जीतना है.;
भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय तब शुरू हुआ जब 25 साल के शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान चुना गया. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्टूबर तक खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बतौर कप्तान अपनी पारी की शुरुआत करेंगे. फिलहाल वह टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब सीमित ओवरों में भी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.
गिल ने बताया कि वह अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा की खासियतें अपनाना चाहते हैं, खासकर उनकी शांति और टीम में दोस्ताना माहौल बनाने की कला, जिसने भारतीय टीम को परिवार जैसा मजबूत बनाया. रोहित की ये खूबियां गिल को बहुत प्रभावित करती हैं और वह इन्हें अपनी कप्तानी में शामिल करना चाहते हैं.
रोहित शर्मा की ये क्वालिटी चाहते हैं गिल
दिल्ली में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा कि ' रोहित भाई की जो शांति है और टीम में उन्होंने जो दोस्ती बनाई है, मैं उसे अपने अंदर अपनाना चाहता हूं. उन्होंने माना कि कप्तानी के साथ अपनी ही अपेक्षाओं पर खरा उतरना चुनौती भरा होता है, लेकिन उनका लक्ष्य हर फ़ॉर्मेट में लगातार खेलना और भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतना है.
रोहित-विराट अब भी टीम के पिलर
जब पत्रकारों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर सवाल किया, तो गिल ने साफ किया कि दोनों खिलाड़ी अभी भी वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने कहा अपने बयान में कहा कि 'इन दोनों ने भारत के लिए बहुत से मैच जीते हैं. उनके जैसा एक्सपीरियंस और स्किल्स बहुत कम खिलाड़ियों के पास है. हमें उनकी ज़रूरत है.' रोहित और विराट हाल ही में टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वे अब भी राष्ट्रीय टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा बने हुए हैं.
गिल और कोच गंभीर की तालमेल
गिल ने अपने मौजूदा कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. खिलाड़ी ने बताया कि हमारे बीच अच्छा तालमेल है. हम खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल देने और एक मज़बूत तेज़ गेंदबाजों का पूल तैयार करने पर बात करते हैं.
अगला मुकाबला और टीम की तैयारी
भारत ने पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को एक इनिंग और 140 रनों से हराया था, और दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही गिल अपनी कप्तानी की जिम्मेदारियों को संतुलित करने और टीम को जीत की राह पर बनाए रखने की तैयारी में जुट गए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी ODI कप्तानी भारतीय क्रिकेट के लिए नए अध्याय की शुरुआत साबित हो सकती है.