एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस पर लौटे शुभमन गिल, अब प्लेइंग 11 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?

Shubman Gill: एडिलेड टेस्ट से पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा की वापसी ने भारतीय टीम को नई ऊर्जा दी है. हालांकि, इस वापसी के कारण टीम संयोजन में बदलाव अनिवार्य हो गया है. टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों की फॉर्म और जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग XI का चयन करना होगा. अब देखना यह होगा कि टीम किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है और बदलाव कितना कारगर साबित होता है.;

Shubman Gill

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यह डे-नाइट मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले, भारतीय टीम 30 नवंबर से पीएम XI के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी. खास बात यह है कि यह प्रैक्टिस मैच भी पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को एडिलेड की परिस्थितियों में ढलने का मौका मिलेगा.

फिट हुए गिल

पहला टेस्ट चोट के कारण मिस करने वाले शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं. कैनबरा में गिल ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और अपने सहज अंदाज से यह संकेत दिया कि वह दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं. उनकी वापसी भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि गिल का योगदान शीर्ष क्रम में बेहद अहम माना जाता है.

रोहित शर्मा भी होंगे टीम में शामिल

कप्तान रोहित शर्मा भी एडिलेड टेस्ट में वापसी करेंगे. रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते उपलब्ध नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया था. रोहित की मौजूदगी से न केवल टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि बल्लेबाजी क्रम में भी मजबूती आएगी.

प्लेइंग XI में बदलाव तय

रोहित और गिल की वापसी के बाद प्लेइंग XI में बदलाव लगभग निश्चित है. देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ सकता है. साथ ही, यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर केएल राहुल ओपनिंग करते हैं, तो रोहित को किस पोजीशन पर खिलाया जाएगा.

बैटिंग ऑर्डर में क्या होंगे बदलाव?

विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल एडिलेड टेस्ट में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है, जबकि विराट कोहली और केएल राहुल क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इस बैटिंग ऑर्डर के जरिए टीम प्रबंधन बल्लेबाजी लाइनअप को अधिक स्थिर और प्रभावी बनाने की कोशिश करेगा.

केएल राहुल की भूमिका पर सवाल

केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रनों की पारी खेली थी. उनकी दूसरी पारी में खेली गई 77 रन की पारी टीम के लिए निर्णायक साबित हुई थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग स्लॉट में किसे प्राथमिकता दी जाती है. राहुल का विदेशी पिचों पर बतौर ओपनर रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन टीम की जरूरत के अनुसार उन्हें मध्यक्रम में भेजा जा सकता है.

Similar News