शुभमन गिल ने अहमदाबाद में रचा इतिहास, 1982 के बाद पहली बार किया ऐसा कारनामा
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व आखिरी वनडे मैच में शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. वे पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 7 शतक लगाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने रनों के मामलों में हाशिम अमला का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. आइए, एक नजर डालते हैं गिल के रिकॉर्ड्स पर...;
Shubman Gill Records: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वे 50वें एकदिवसीय मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही, उनके नाम सबसे तेज सात शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
गिल ने तीसरे वनडे में 102 गेंदों पर 112 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. यह गिल का सातवां वनडे शतक है. उन्हें आदिल रशीद ने बोल्ड किया. गिल ने कोहली के साथ 116 रन, जबकि अय्यर के साथ 104 रनों की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 50 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
50 वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन
- 2587- शुभमन गिल
- 2486- हाशिम अमला
- 2386- इमाल उल हक
- 2262- फखर जमान
- 2247- शे होप
एक ही स्थान पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
शुभमन गिल एक ही स्थान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा किसी और भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया. हालांकि, विदेशी बल्लेबाजों में फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, बाबर आजम और क्विंटन डी कॉक यह कारनामा कर चुके हैं.
तीन फॉर्मेट में एक ही स्थान पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- फाफ डू प्लेसिस- वांडरर्स, जोहांसबर्ग
- डेविड मिलर- एडिलेड ओवल
- बाबर आजम- नेशनल स्टेडियम, कराची
- क्विंटन डी कॉक- सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
- शुभमन गिल- मोटेरा, अहमदाबाद
तीन मैचों की सीरीज में 1982 के बाद गिल ने किया बड़ा कारनामा
भारत के लिए 3 वनडे मैचों की सीरीज के हर मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में गिल सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 1982 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने घरेलू सीरीज में 50 से ज्यादा रन लगातार तीन मैचों में बनाए हैं. इससे पहले, क्रिस श्रीकांत ने श्रीलंका के खिलाफ 1982 में तीन मैचों की घरेलू सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक बनाए थे.
तीन मैचों की सीरीज में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस श्रीकांत बनाम श्रीलंका 1982 (भारत)
- दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका 1985 (विदेश)
- मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम श्रीलंका 1993 (विदेश)
- एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 (विदेश)
- श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड 2020 (विदेश)
- ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज 2023 (विदेश)
- शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025 (भारत)