श्रेयस अय्यर IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा

श्रेयस अय्यर की 26.75 करोड़ रुपये की बोली न केवल उनके करियर के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह दिखाता है कि उनकी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता को IPL में कितना महत्व दिया जा रहा है. पंजाब किंग्स की यह रणनीतिक खरीद टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. वहीं, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों की महंगी बोली इस नीलामी को और भी यादगार बनाती है.;

Shreyas Iyer
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 24 Nov 2024 7:03 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित इस नीलामी में श्रेयस को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने स्टार बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जमकर बोली लगाई. अंततः पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

ऋषभ पंत ने तोड़ा श्रेयस का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर के ऐतिहासिक बोली का रिकॉर्ड ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया. कुछ समय बाद ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का नया खिताब अपने नाम किया.

श्रेयस अय्यर ने इस नीलामी में मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें 2023 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार अय्यर की कीमत उनकी पिछली सैलरी से दोगुनी से भी ज्यादा रही. पिछले सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और 12.25 करोड़ रुपये में खेले थे. उनकी कप्तानी में केकेआर ने खिताब भी जीता था.

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पंजाब ने जीती बाजी

श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी शुरुआत में बोली लगाई, लेकिन 9.75 करोड़ रुपये से आगे नहीं बढ़ सके. अंततः पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर श्रेयस को अपने खेमे में शामिल किया.

अर्शदीप सिंह पर भी पंजाब ने खेला दांव

इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में राइट टू मैच (RTM) कार्ड के जरिए अपनी टीम में बरकरार रखा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप पर 15.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई थी, लेकिन पंजाब ने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया.

IPL नीलामी के टॉप खिलाड़ी और उनकी कीमतें

ऋषभ पंत - 27 करोड़ (LSG, 2025)

श्रेयस अय्यर - 26.75 करोड़ (PBKS, 2025)

मिचेल स्टार्क - 24.75 करोड़ (KKR, 2024)

पैट कमिंस - 20.50 करोड़ (SRH, 2024)

सैम करन - 18.50 करोड़ (PBKS, 2023)

अर्शदीप सिंह - 18 करोड़ (PBKS, 2024)

Similar News