श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम से हुए बाहर, नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच, जानें क्या है वजह

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर मुंबई रणजी टीम के लिए अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. वह टीम से बाहर हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार उन्हें एक सप्ताह का आराम दिया गया है.;

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, जो राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए प्रयासरत हैं, को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दौरान एक बड़ा झटका लगा है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, अय्यर को कंधे में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह मुंबई की टीम से अगले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से बाहर होने के पीछे उनकी चोट प्रमुख कारण है, और डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है.

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में खेले गए पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद कंधे की चोट से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि, यह राहत की बात है कि चोट गंभीर नहीं है और उन्हें केवल थोड़े समय के लिए आराम करना पड़ेगा. यदि चोट गंभीर होती, तो श्रेयस के लिए पूरे घरेलू सत्र से बाहर होना एक बड़ी चुनौती बन सकता था.

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, अय्यर ने लगातार सात प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं, जिसके बाद अब उन्हें अपने शरीर को थोड़ा आराम देने की आवश्यकता महसूस हो रही है. इस बारे में श्रेयस खुद भी पहले संकेत दे चुके हैं कि उन्हें अपने शरीर की देखभाल पर ध्यान देना जरूरी है, चाहे लोग कुछ भी कहें.

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. जहां ईशान किशन की इंडिया ए सेटअप में वापसी हो चुकी है और वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं, वहीं श्रेयस अय्यर को फिलहाल उस दौरे के लिए नहीं चुना गया है.

Similar News