ICC का नया ‘क्रिकेट सम्राट’: श्रेयस अय्यर बने मार्च के 'महायोद्धा', ICC प्लेयर ऑफ द मंथ पर फिर भारत का कब्जा
भारत ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि उसकी बल्लेबाजी सिर्फ टॉप ऑर्डर पर नहीं टिकती, मिडिल ऑर्डर का भी अपना शेर है, और उसका नाम है श्रेयस अय्यर. मार्च 2025 के लिए ICC के 'Men’s Player of the Month' अवॉर्ड पर अय्यर ने कब्जा जमाया है. खास बात यह है कि फरवरी का यही अवॉर्ड शुभमन गिल के नाम रहा था.;
भारत के मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मार्च 2025 का ICC Men's Player of the Month अवॉर्ड जीतकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी दीवार कितनी मज़बूत है. ICC की ओर से सोमवार को घोषित नतीजों में अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के जैकब डफी और रचिन रविंद्र को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया.
यह अवॉर्ड सिर्फ अय्यर की बल्लेबाजी का ही नहीं, बल्कि भारत के क्रिकेटिंग दबदबे का प्रतीक बन गया है, क्योंकि इससे ठीक पहले फरवरी का अवॉर्ड शुभमन गिल ने जीता था. यानी भारत ने लगातार दो महीने ICC का यह बड़ा खिताब अपने नाम किया है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर की चमक
अय्यर ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 243 रन बनाए, जिनमें से 172 रन उन्होंने मार्च में सिर्फ 3 मैचों में जड़े. उनका औसत रहा 57.33 और स्ट्राइक रेट 77.47, जो यह बताने के लिए काफी है कि कैसे उन्होंने भारत को संकट से उबारकर जीत की ओर मोड़ा. मिडिल ऑर्डर में उनका ठहराव, शॉट सिलेक्शन और स्मार्ट पार्टनरशिप्स ने भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई.
"यह पल हमेशा मेरे दिल में रहेगा" – श्रेयस अय्यर
अय्यर ने अवॉर्ड मिलने पर कहा, “मार्च का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े मंच पर टीम इंडिया की जीत में योगदान देना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. मैं इस सम्मान को अपने साथियों, कोचिंग स्टाफ और पूरे सपोर्ट सिस्टम को समर्पित करता हूं.”
कैसे बने अय्यर ‘मोमेंटम मास्टर’?
- क्रंच सिचुएशन में टिके रहे
- रन चुराए, सिंगल्स में डबल्स निकाले
- गेंदबाजों की रफ्तार को मनोविज्ञान से रोका
- एक छोर थामा, दूसरे से रन बहाए
- उन्होंने सिर्फ रन नहीं बनाए — मैच के टेम्पो को डिजाइन किया
यह अवॉर्ड क्यों ऐतिहासिक है?
- चैम्पियंस ट्रॉफी में मिडिल ऑर्डर का आधार
- क्लच मोमेंट्स में गेम बदलने की काबिलियत
- वापसी की साइलेंट कहानी जिसने हेडलाइंस बनाईं
- भारत को एक और ICC खिताब दिलाने में अहम भूमिका
क्रिकेटिंग आंकड़ों में दिखा अय्यर का असर
- मार्च में 3 मैच – 172 रन
- औसत – 57.33
- स्ट्राइक रेट – 77.47
भारतीय बल्लेबाजों की वैश्विक दहाड़
लगातार दो महीनों तक ICC अवॉर्ड भारत के नाम जाना यह संकेत देता है कि आने वाले सालों में भारत की बल्लेबाजी दुनिया भर की गेंदबाजी के लिए एक खौफनाक सपना बनकर उभरेगी. पहले गिल, अब अय्यर – 'बैटिंग पॉवरहाउस' इंडिया अब केवल मैदान पर नहीं, रिकॉर्ड बुक्स में भी राज कर रहा है.