इंग्लैड से वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज ने किया बड़ा ऐलान, शिमरोन हेटमायर की टीम में हुई वापसी

England Vs West Indies:इस टीम के चयन से वेस्टइंडीज की मंशा स्पष्ट है. टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन कायम रखते हुए आने वाले महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए एक मजबूत स्क्वाड तैयार किया गया है. हेटमायर की वापसी से टीम को और आक्रामकता मिलने की उम्मीद है, जिससे वे इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकें.;

England Vs West Indies

England Vs West Indies:इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के साथ ही बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की वनडे टीम में वापसी हुई है, जो करीब एक साल बाद संभव हो पाई है. हेटमायर ने अपना पिछला वनडे मैच दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, लेकिन उस सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. तब से वे वनडे प्रारूप से दूर थे और अब उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है.

हाल ही में वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार चुकी है, जिसके बावजूद टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है. इस बार एलिक एथनैज की जगह शिमरन हेटमायर को टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को एंटीगा में खेला जाएगा. इंग्लैंड के लिए यह सीरीज पाकिस्तान में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का एक अहम हिस्सा है, जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह वनडे प्रारूप में अपनी काबिलियत साबित करने का एक सुनहरा मौका है, क्योंकि टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रही है.

वर्ल्ड कप २०२३ नहीं मिली थी जगह 

वेस्टइंडीज को इस साल के वर्ल्ड कप 2023 में भी जगह नहीं मिली थी, इसलिए वे आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाए. हालांकि, 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफिकेशन हासिल करने के उद्देश्य से टीम बेहतर प्रदर्शन की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इस पर वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा, "हमारा ध्यान 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वॉलिफिकेशन पर है, और इस उद्देश्य को लेकर एक संतुलित टीम का चयन किया गया है, जो दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है."

वेस्टइंडीज की वनडे टीम:

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर.

Similar News