भारत के खिलाफ बनाया 172 रन, वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़कर बना नया U19 स्टार; PAK खिलाड़ी Sameer Minhas ने लूट ली महफिल
Sameer Minhas पाकिस्तान क्रिकेट का उभरता हुआ नाम बन चुके हैं. अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के खिलाफ 172 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में समीर ने न सिर्फ सबसे बड़ा फाइनल स्कोर बनाया, बल्कि टूर्नामेंट में 471 रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. मलेशिया के खिलाफ 177* रन की पारी के दौरान उन्होंने वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड भी तोड़ा. समीर मिन्हास को पाकिस्तान क्रिकेट का अगला बड़ा बल्लेबाज़ माना जा रहा है.;
भारत–पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं होता, वह इतिहास, दबाव और जुनून की परीक्षा होता है. जब यह भिड़ंत अंडर-19 एशिया कप के फाइनल जैसे बड़े मंच पर हो, तो हर खिलाड़ी की असली पहचान सामने आती है. दुबई में खेले गए इसी फाइनल में एक ऐसा नाम उभरा, जिसने भारतीय गेंदबाज़ों को बेबस कर दिया और क्रिकेट प्रेमियों को भविष्य का सुपरस्टार दिखा दिया. यह नाम है Sameer Minhas.
महज़ 19 साल की उम्र में समीर मिन्हास ने जिस आत्मविश्वास, आक्रामकता और समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की, उसने यह साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक पारी नहीं थी, बल्कि आने वाले वर्षों की झलक थी. 172 रनों की ऐतिहासिक पारी, रिकॉर्ड्स की झड़ी और पूरे टूर्नामेंट में उनका दबदबा इन सबने समीर को रातों-रात सुर्खियों में ला दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कौन है समीर मिन्हास?
समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर 2006 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ. वह एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून है. बचपन से ही समीर ने गली क्रिकेट, लोकल पार्कों और स्कूल टूर्नामेंट्स में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाना शुरू कर दिया था. उनके पिता क्रिकेट के बड़े शौकीन रहे हैं और उन्होंने ही सबसे पहले समीर की प्रतिभा को पहचाना. सही उम्र में सही मार्गदर्शन मिलने की वजह से समीर की तकनीक शुरू से ही मजबूत रही चाहे फ्रंट फुट डिफेंस हो या तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ पुल और ड्राइव.
क्रिकेट उनके खून में है
समीर मिन्हास, पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर Arafat Minhas के छोटे भाई हैं. अराफ़ात पाकिस्तान के लिए T20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे हैं. बड़े भाई को प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते देखना समीर के लिए सबसे बड़ी सीख रहा. घरेलू क्रिकेट की तैयारी, फिटनेस, मेंटल स्ट्रेंथ और दबाव से निपटने की कला—इन सभी चीज़ों में उन्हें घर बैठे एक रोल मॉडल मिला. यही वजह है कि समीर कम उम्र में ही परिपक्व बल्लेबाज़ के रूप में सामने आए.
अंडर-19 एशिया कप में समीर का दबदबा
Under-19 Asia Cup 2025 में समीर मिन्हास पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की रीढ़ बन गए. टूर्नामेंट की शुरुआत उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 177* रनों की विस्फोटक पारी से की. यह पारी सिर्फ बड़े स्कोर की वजह से नहीं, बल्कि स्ट्राइक रोटेशन और गेंदबाज़ों पर दबाव बनाने की समझ के कारण खास रही. इसके बाद भले ही ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ वह सस्ते में आउट हो गए हों, लेकिन यूएई और बांग्लादेश के खिलाफ 44 और नाबाद 69 रन बनाकर उन्होंने दिखा दिया कि वह एक मैच की कहानी नहीं हैं.
फाइनल में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक पारी
दुबई के ICC अकादमी मैदान पर खेले गए फाइनल में जब पाकिस्तान बल्लेबाज़ी करने उतरा, तो भारतीय टीम को जल्दी विकेट की उम्मीद थी. लेकिन समीर मिन्हास ने शुरुआत से ही मैच की रफ्तार अपने हाथ में ले ली. उन्होंने सिर्फ 71 गेंदों में शतक पूरा किया और फिर रुकने का नाम नहीं लिया. भारतीय गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ बिगड़ती चली गई और समीर ने हर खराब गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. यह पारी दबाव में खेली गई सबसे परिपक्व अंडर-19 पारियों में गिनी जाएगी.
कब तोड़ा टूटा वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड?
इसी अंडर-19 एशिया कप में समीर मिन्हास ने भारत के युवा बल्लेबाज़ Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड तोड़ा. मलेशिया के खिलाफ खेली गई 177* रनों की पारी ने उन्हें टूर्नामेंट का सबसे चर्चित खिलाड़ी बना दिया. यह पारी उस समय आई जब टूर्नामेंट में सबसे तेज़ और प्रभावशाली पारियों की तुलना हो रही थी, और समीर ने खुद को सबसे आगे खड़ा कर दिया.
फाइनल में 172 रन: रिकॉर्ड्स की बरसात
भारत के खिलाफ फाइनल में समीर मिन्हास 113 गेंदों पर 172 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में शामिल थे 17 चौके और 9 छक्के. यह स्कोर U19 एशिया कप फाइनल का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने पाकिस्तान को 300+ स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी और भारत पर दबाव पूरी तरह शिफ्ट कर दिया.
टूर्नामेंट के बड़े रिकॉर्ड
- U19 एशिया कप 2025 में कुल रन: 471
- औसत: 157.00
- एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन
- फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
- एक ही टूर्नामेंट में 400+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
भविष्य का पाकिस्तान सुपरस्टार?
समीर मिन्हास की बल्लेबाज़ी में आक्रामकता के साथ संयम भी है, जो उन्हें खास बनाता है. क्रिकेट जानकार मानते हैं कि अगर वह फिटनेस और निरंतरता पर काम करते रहे, तो जल्द ही पाकिस्तान की सीनियर टीम में उनकी एंट्री हो सकती है. अंडर-19 एशिया कप में जो आत्मविश्वास उन्होंने दिखाया है, उसने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान को एक नया बल्लेबाज़ी सितारा मिल चुका है.