Sarfaraz Khan ने KL राहुल को पछाड़ा, एक हफ्ते के अंदर मिली चौथी खुशखबरी

Sarfaraz Khan : सरफराज खान के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें ICC की तरफ से भी मान्यता मिली है, और उनकी इस सफलता ने उन्हें राहुल से ऊपर पहुंचा दिया. वहीं, केएल राहुल दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिससे उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है.;

Sarfaraz Khan
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 24 Oct 2024 11:32 AM IST

Sarfaraz Khan : भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के लिए हाल के दिन बेहद खास साबित हो रहे हैं. एक हफ्ते के अंदर उन्हें चार बड़ी खुशियां मिली हैं. 19 अक्टूबर 2024 को उन्होंने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा, जिससे उनके क्रिकेट सफर में एक नया मुकाम आया. इसके बाद, 21 अक्टूबर को सरफराज ने पिता बनने की खबर अपने प्रशंसकों और दुनिया के साथ साझा की. 22 अक्टूबर को उन्होंने अपने 27वें जन्मदिन का जश्न मनाया, और चौथी बड़ी खुशखबरी उन्हें 23 अक्टूबर को मिली, जब उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया.

सरफराज खान ने टेस्ट रैंकिंग में KL राहुल को पछाड़ा

सरफराज खान की इस चौथी बड़ी खुशखबरी का सीधा संबंध ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग से है. हाल ही में जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में सरफराज ने बड़ी छलांग लगाते हुए भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है. अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलने वाले सरफराज खान की यह प्रगति उनके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है.

कैसे सरफराज खान ने KL राहुल को किया पीछे?

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल की टेस्ट रैंकिंग 49 थी, जबकि सरफराज खान 84वें स्थान पर थे. लेकिन बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद स्थिति बदल गई. सरफराज ने अपनी बेहतरीन 150 रन की पारी खेलकर अपनी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया. अब सरफराज खान 53वें स्थान पर पहुंच चुके हैं, जबकि केएल राहुल 10 स्थान फिसलकर 59वें नंबर पर चले गए हैं.

भारतीय बल्लेबाजों की मौजूदा रैंकिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो, सबसे अच्छी टेस्ट रैंकिंग यशस्वी जायसवाल की है, जो चौथे स्थान पर काबिज हैं. विराट कोहली 7वें से 8वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि ऋषभ पंत की रैंकिंग में सुधार हुआ है और वे 9वें से 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी दो स्थान गिरकर 15वें नंबर पर चले गए हैं.

Similar News