बेंगलुरु में बल्ले से जादू दिखाने वाला सरफराज खान बने पिता, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

Sarfaraz Khan : सरफराज खान के घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है. पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. सरफराज खान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.;

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के घर खुशी का माहौल है. सरफराज की पत्नी रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया है, जिससे उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है. यह खबर खुद सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से दी, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर साझा की और लिखा, “यह लड़का है.” सरफराज फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन इस व्यक्तिगत खुशी ने उनके जीवन में एक खास पल जोड़ दिया है.

सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए 150 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 3 छक्के लगाए थे. हालांकि, भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

रोमाना से शादी के बाद पहली बार बने पिता

सरफराज खान ने पिछले साल अगस्त में कश्मीर की रहने वाली रोमाना जहूर से निकाह किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच के दौरान हुई थी. सरफराज अपने चचेरे भाई के जरिए रोमाना से मिले थे और पहली ही मुलाकात में दिल हार बैठे. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार से रोमाना से शादी की बात की, जो जल्द ही मंजूर हो गई. उनकी शादी कश्मीर के शोपियां जिले के पशपोरा गांव में बड़े धूमधाम से हुई थी.

क्रिकेट के साथ निजी जीवन में भी खुशहाल सरफराज

सरफराज का क्रिकेट करियर तेजी से ऊंचाइयों पर जा रहा है, और अब वह पिता बनने की खुशी भी मना रहे हैं. इस खुशी भरे पल ने उनके जीवन में एक नई शुरुआत की है. क्रिकेट के मैदान में अपनी धाक जमाने वाले सरफराज अब अपनी निजी जिंदगी में भी नई जिम्मेदारियों का सामना कर रहे हैं.

Similar News