सनथ जयसूर्या ने मचाया तहलका, पिछले 5 सीरीज में श्रीलंका की टीम में भरी आग
Sanath Jayasuriya: सनत जयसूर्या ने टीम में न केवल रणनीतिक बदलाव किए, बल्कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उभारने का काम भी किया. उन्होंने खिलाड़ियों को एकजुट किया और उन्हें अपनी क्षमता से बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया.;
Sanath Jayasuriya: श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक श्रीलंकाई टीम लगातार संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद टीम की किस्मत बदल गई. सनत जयसूर्या के हेड कोच बनने के बाद, टीम में एक नई ऊर्जा देखने को मिली, और इसके परिणामस्वरूप टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सनत जयसूर्या को पहले अंतरिम हेड कोच बनाया, लेकिन उनकी कोचिंग के जबरदस्त प्रभाव के कारण उन्हें स्थायी रूप से हेड कोच बना दिया गया. उनकी नियुक्ति टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए हुई है, और तब से लेकर अब तक श्रीलंका की टीम ने लगातार बड़ी जीत दर्ज की हैं. श्रीलंका ने अपनी पिछली 5 सीरीज में से 4 में जीत हासिल की, जबकि केवल 1 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
सनत जयसूर्या के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन हर सीरीज में निखरता गया है. भारत जैसी मजबूत टीम को, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे, हराने के बाद श्रीलंका ने दिखा दिया कि अब यह टीम किसी से भी कम नहीं है. जयसूर्या ने टीम को एक नई दिशा दी है, जिसमें खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और टीम भावना उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है.
पिछले 5 सीरीजों में श्रीलंका का प्रदर्शन
सनत जयसूर्या ने जुलाई 2024 से टीम की कमान संभाली, और उनका पहला मुकाबला भारत के खिलाफ था. हालांकि, श्रीलंका को उस टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने भारत को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद जयसूर्या ने कहा था कि श्रीलंका के पास अब दुनिया की किसी भी बड़ी टीम को हराने का दमखम है.
इसके बाद, इंग्लैंड के दौरे पर श्रीलंका ने 3 टेस्ट मैचों में से 1 में जीत दर्ज की. इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मिली यह जीत टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही. जयसूर्या के नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज जीती, और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों सीरीज में जीत दर्ज की.
श्रीलंका ने जुलाई से अक्टूबर 2024 तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस दौरान टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया और वेस्टइंडीज को भी टी20 और वनडे में हराकर दिखा दिया कि जयसूर्या के आने से टीम में एक नई जान आ गई है.