Rohit Sharma: रोहित शर्मा की 7.8 फीट की छलांग, पकड़ा धमाकेदार कैच, वीडियो देखा क्या?

Rohit Sharma: रोहित का यह कैच सिर्फ एक शानदार फील्डिंग का नमूना नहीं था, बल्कि इसने मैच का रुख भी मोड़ दिया और भारतीय टीम के गेंदबाजों को और आत्मविश्वास दिया. सिराज की गेंदबाजी में इस कैच के कारण और निखार आया, जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर दबाव बना रहा. इस कैच ने साबित कर दिया कि रोहित शर्मा न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि एक अद्वितीय फील्डर भी हैं, जो मुश्किल मौकों पर भी टीम को जीत की ओर ले जा सकते हैं.;

Rohit Sharma
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 1 Oct 2024 9:35 AM IST

Rohit Sharma: कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसने सभी दर्शकों को दंग कर दिया. रोहित ने बांग्लादेशी खिलाड़ी लिट्टन दास का एक ऐसा कैच लपका, जिसे क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस कैच की खास बात यह थी कि रोहित ने लगभग 7.8 फीट की ऊंचाई तक छलांग लगाई और एक हाथ से इस शानदार कैच को पूरा किया. इस कैच ने न सिर्फ मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को और खतरनाक बना दिया, बल्कि यह कैच खुद एक बेहतरीन फील्डिंग का नमूना बन गया.

इस कैच को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक और साथी खिलाड़ी हैरान रह गए. इस कैच की तारीफ हर तरफ हो रही है, क्योंकि ऐसे कैच रोज-रोज नहीं देखे जाते. इस कैच ने भारत की पकड़ को मजबूत किया और टीम का हौसला भी बढ़ा.

रोहित शर्मा का 7.8 फीट की छलांग से पकड़ा गया अद्भुत कैच

कई बार मैचों के परिणाम कैच के आधार पर तय होते हैं और यह कहा जाता है कि 'कैच पकड़ने से ही मैच जीते जाते हैं.' रोहित शर्मा के इस कैच ने यह बात पूरी तरह से साबित कर दी. लिट्टन दास, जो उस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक जोरदार शॉट खेला. शॉट अच्छा था, लेकिन रोहित शर्मा ने बीच में आकर वह गेंद पकड़ ली, जिसने बांग्लादेशी बल्लेबाज की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. रोहित ने अपने दाएं हाथ को हवा में 7.8 फीट तक उछालकर इस अद्भुत कैच को पूरा किया.



सोशल मीडिया पर छाया रोहित शर्मा का कैच

रोहित शर्मा के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे भारतीय कप्तान की बेहतरीन फिटनेस और फील्डिंग का परिणाम मान रहे हैं. कई क्रिकेट प्रशंसकों ने इस कैच की तुलना पिछले कुछ सालों के सबसे अच्छे कैचों से की है. क्रिकेट के विशेषज्ञों ने भी रोहित की तारीफ करते हुए इसे एक असाधारण प्रयास बताया है. इस कैच ने रोहित शर्मा के फील्डिंग कौशल को एक बार फिर से साबित कर दिया है.

मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड कैसे सुधरा?

अब सवाल उठता है कि रोहित शर्मा के इस शानदार कैच ने सिराज के रिकॉर्ड को कैसे सुधारा. दरअसल, सिराज ने जिस बल्लेबाज का विकेट लिया, वो लिट्टन दास थे. लिट्टन और सिराज का आमना-सामना टेस्ट मैचों में 6 बार हो चुका है, और इस बार तीसरी बार सिराज ने लिट्टन को पवेलियन भेजा. इससे सिराज के खिलाफ लिट्टन का औसत और गिर गया, जो अब 12 से भी कम है. लिट्टन दास ने सिराज के खिलाफ 6 पारियों में कुल 35 रन बनाए हैं, जो एक गेंदबाज के लिए बेहद अच्छा आंकड़ा है.

Similar News