ऋषभ पंत ने टी-20 विश्वकप में ऐसे दिलाई थी भारत को जीत, रोहित शर्मा का खुलासा

इस साल हुए टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल कौन भूल सकता है, जब भारतीय धुरंधरों ने साउथ अफ्रीका से हारी हुई बाजी जीतकर वर्ल्डकप अपने नाम किया था।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 10 Oct 2024 12:22 PM IST

इस साल हुए टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल कौन भूल सकता है, जब भारतीय धुरंधरों ने साउथ अफ्रीका से हारी हुई बाजी जीतकर वर्ल्डकप अपने नाम किया था। भारतीय टीम जब हारने के कराग पर थी, तब सूर्य कुमार यादव ने कैच लेकर बाजी पलट दी थी। हालांकि, अब रोहित शर्मा ने कुछ और ही कहा है। उनके अनुसार, सूर्या का कैच नहीं, बल्कि कुछ और था जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। एक कॉमेडी शो में रोहित ने बताया है कि सूर्या के कैच के अलावा एक और खिलाड़ी है जिसने मैच को पलटने का काम किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया था। फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर हैरान कर देने वाला कैच लिया था जिसने भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सूर्या के करिश्माई कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है। वहीं, अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिलचस्प खुलासा किया है।

रोहित ने कहा कि, "एक समय हमें लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल सकता है। हम सबके चेहरे पर निराशा नजर आने लगी थी। टेंशन तो थी। लेकिन उस समय कप्तान को मजबूत बने रहना होता है, कप्तान को भरोसा दिखाना होता है कि हम मैच में बने हुए हैं।"

रोहित ने आगे बताया, "उस समय जैसा मैच चल रहा था उस समय हम दबाव में आ रहे थे। उस समय दौरान कुछ भी हो सकता था। लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि हम मैच को आखिर तक ले गए तो कुछ भी संभव हो सकता है। उनकी बैटिंग 7 नंबर तक थी। ऐसे में हमें क्लासेन और डेविड मिलर को आउट करना था। "

रोहित ने बताया कि दोनों में से किसी एक विकेट लेना महत्वपूर्ण था या फिर उनका रिदम तोड़ना था। ऐसे में ऋषभ पंत ने अपनी चोट का हवाला देकर मैच को स्लो कर दिया। इससे बल्लेबाजों की पर्फॉमेंस पर असर पड़ा और फटाफट विकेट गिर गए।

Similar News