50वां इंटरनेशनल शतक, 100 कैच और.. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बनाए कई रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में अपने करियर का 50वां इंटरनेशनल शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 5 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया. रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा वनडे शतक (6) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली. इस पारी से 'हिटमैन' ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मौकों के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं/;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Oct 2025 3:57 PM IST

Rohit Sharma records:  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में उन्होंने अपने करियर का 50वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ ही रोहित ने क्रिकेट इतिहास में नया माइलस्टोन बना दिया. वह दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में पांच या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं.

रोहित का यह शतक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी खास रहा. उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा वनडे शतक (6) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (5) और कुमार संगकारा (5) को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल शतक 

  • टेस्ट में: 12 शतक
  • वनडे में: 33 शतक
  • टी20 में: 5 शतक
  • कुल: 50 शतक

ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा वनडे शतक:

  • 6 - रोहित शर्मा (33 पारियां)
  • 5 - विराट कोहली (32)
  • 5 - कुमार संगकारा (49)

इतना ही नहीं, रोहित अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जड़े हैं. यह आंकड़ा सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करता है.

किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक

  • 10 - विराट कोहली vs श्रीलंका
  • 9 - विराट कोहली vs वेस्टइंडीज
  • 9 - सचिन तेंदुलकर vs ऑस्ट्रेलिया
  • 9 - रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया

इस शतक के साथ 'हिटमैन' ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब वह लय में हों, तो दुनिया का कोई भी गेंदबाज उन्हें रोक नहीं सकता.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

रोहित शर्मा के 100 कैच

रोहित शर्मा ने इस दौरान वनडे में अपने 100 कैच भी पूरे किए. इस तरह वे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो गए.

Similar News